आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना वेस्ट की अरिहंत आर्डन सोसाइटी में महिला की निर्मम हत्या की गई थी। फ्लैट के अंदर घुसकर महिला की सिर कुचलकर हत्या की गई थी। महिला के शव को सबसे पहले उसके बेटे ने देखा था। जब महिला का बेटा दफ्तर से घर लौटा तो उसने देखा कि फ्लैट का ताला बाहर से बंद है। गेट नहीं खुलने पर गेट तोड़ने के बाद अंदर का नजारा देखकर बेटे के होश उड़ गए। उसने देखा कि उसकी मां का लहूलुहान शव जमीन पर पड़ा हुआ है। बेटे ने तुरंत पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी, अब यह खुलासा हुआ है कि महिला के दोस्त ने ही उसकी हत्या की है।
Comments
Leave Comments