logo

  • 17
    03:36 am
  • 03:36 am
logo Media 24X7 News
news-details
ख़बरें

उत्तराखंड पहुंचीं थाईलैंड की राजकुमारी सिरिंधोर्न, एरीज में टेलीस्कोप से देखे अंतरिक्ष के नजारे

सार

  • राजकुमारी की सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में
  • थाई दल पहले ही पहुंच चुका है पंतनगर

विस्तार

थाईलैंड की प्रिंसेज महाचक्री सिरिंधोर्न गुरुवार को एयर इंडिया के विशेष विमान (एटीआर-72) से दोपहर 1: 50 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचीं। राजकुमारी के साथ 44 सदस्यीय थाई दल भी आया है। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी के लिए डीएम डॉ. नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। यहां अल्प विश्राम के बाद वह नैनीताल जिले के देवस्थल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज) पहुंची, जहां उन्होंने टेलीस्कोप से अंतरिक्ष के नजारे देखे। प्रिंसेज एयरपोर्ट परिसर में हर्बल गार्डन देख बेहद प्रभावित दिखीं और करीब दस मिनट वहां गुजारे। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि राजकुमारी ने हर्बल गार्डन में लगे देश के विभिन्न भागों से आयातित भिन्न-भिन्न प्रजातियों के पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ब्लड प्रेशर में प्रयोग आने वाले मेडिसिनल प्लांट में विशेष रुचि दिखाई। इसके बाद राजकुमारी एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज पहुंचीं, जहां अल्पाहार के बाद वह दो बजे सड़क मार्ग से काठगोदाम के लिए रवाना हो गईं। वह रात्रि प्रवास रुद्रपुर के रेडिसन होटल के रॉयल सुइट में करेंगी।

यदि मौसम ठीक रहा तो शेड्यूल मुताबिक शुक्रवार सुबह छह बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। थाई दल में राजदूत शुतिनर्थोन खोंगसक, प्रथम सचिव मिस चंतिंडा किचैवात, मिस कृत्नारांग सिरीस्वैद, मिस वुतीकेर्ति श्रीथांग, द्वितीय सचिव मिस रचनीकॉर्न वेंग्सुकुल, तृतीय सचिव मिस सिरिपोर्न बूनवान, डोमेस्टिक हेल्पर नजरीन पल्सरी, राजनैतिक सहायक एंजेलिना पैट्रिक और विपणन अधिकारी शैंग्रीसो शिमरी आदि थे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments