नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ यूपी के कई शहर जल उठे थे। सूबे की योगी सरकार ने सख्त लहजे में कहा था कि जो लोग सरकारी संपत्ति के नुकसान के लिए जिम्मेदार होंगे उनसे सरकार बदला लेगी। योगी आदित्यनाथ के इस बयान की कड़ी आलोचना हुई थी। लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि जो लोग भी तोड़फोड़ के लिए जिम्मेदार होंगे उनकी संपत्ति बेचकर भरपाई की जाएगी। लेकिन अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार के फैसले पर रोक लगा दिया है। अदालत के फैसले के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दिलचस्प अंदाज में टिप्पणी की है।
अब बदला बाबा क्या करेंगे
इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बदला-बाबा’ अब क्या करेंगे? अब इस फैसले का बदला किससे लेंगे? मुखिया हैं तो कायदे-कानून का इल्म भी होना चाहिए और इंसाफ की नियत और निगाह भी, ये पद जिम्मेदारी का है प्रतिशोध की जहरीली भाषा बोलने का नहीं।' अखिलेश ने यह ट्वीट योगी सरकार के उस फैसले की आलोचना करते हुए किया, जिसमें उन्होंने सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए उपद्रवियों की संपत्ति को बेचने की बात कही थी।
Comments
Leave Comments