logo

  • 21
    10:10 pm
  • 10:10 pm
logo Media 24X7 News
news-details
लाइफस्टाइल

राशिफल / सूर्य और चंद्रमा की स्थिति से बन रहा है अशुभ योग, 7 राशियों के लिए ठीक नहीं है गुरुवार

जीवन मंत्र डेस्क. 20 फरवरी, गुरुवार यानी आज सूर्य और चंद्रमा की स्थिति से व्यतिपात नाम का अशुभ योग बन रहा है। इसके कारण कुछ लोगों की जॉब और बिजनेस के महत्वपूर्ण कामों में रुकावटें आ सकती हैं। विवाद की संभावना है। कामकाज में देरी हो सकती है और दिनभर दौड़-भाग भी हो सकती है। एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार आज 12 में से 7 राशियों के लिए दिन ठीक नहीं है, वहीं अन्य 5 राशियों को पूरे दिन संभलकर रहना होगा। 

एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार आज 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन

  • मेष

     

    पॉजिटिव - आज का दिन आपके लिए कुछ नए बदलाव लेकर आएगा। इससे जहाँ सुदूर यात्राओं के योग बनेंगे, वहीं दूसरी ओर लेकिन आप धार्मिक मामलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे और ऐसे कार्यों पर दिल खोल कर खर्च भी करेंगे। आपको हर जगह जीत दिलवाएगा और आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी। नेगेटिव - आपके ससुराल पक्ष और आपके परिवारजनों के मध्य किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। ऐसा भी संभव है कुछ लोग आपके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करें। लेकिन वह अपनी चाल में कामयाब नहीं हो पाएंगे और अंत में जीत आपकी होगी। लव - प्रेम जीवन में इस समय गलतफहमियां जगह बना सकती हैं। छोटी-छोटी बातों पर तनाव होने की संभावना है। आपके जीवन साथी को कार्यक्षेत्र में इस दौरान उन्नति मिल सकती है। व्यवसाय - शनिदेव आपके भाग्य को मजबूत बनाएँगे और आपकी पक्की आमदनी की नींव रखेंगे जिससे दीर्घावधि आर्थिक लाभ के योग बनेंगे। आपके खर्चों में और वृद्धि हो जाएगी। स्वास्थ्य - आप कुछ बीमार रह सकते हैं, लिहाज़ा अपनी सेहत के प्रति जागरूक रहना आपके लिए बेहतर रहेगा। भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: एक

     
  • वृष

     

    पॉजिटिव - आपको अपने भाग्य का अच्छा खासा लाभ मिलेगा और इसी वजह से आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी और आप सभी की नज़रों में छाए हुए रहेंगे। आप कुछ नया करेंगे जो काफी लम्बे समय तक याद रखा जायेगा और आप उसको अपनी उपलब्धि मान सकते हैं। नेगेटिव - शनि की स्थिति पिताजी से आपके संबंधों पर असर डाल सकती है। आपके कुछ पुराने राज भी बाहर निकल सकते हैं जो आप और आपके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए कोई भी विधि के विरुद्ध जाकर कार्य ना करें अन्यथा आपको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। लव - यदि आप प्रेम संबंधों में किसी प्रकार का टकराव नहीं चाहते तो प्रतिक्रिया देने से बचें, पहले बात को समझें और फिर शांति से उसके बारे में अपने लवमेट से बात करें। व्यवसाय - भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा जिस काम में भी आप हाथ डालेंगे, उसी में आपको सफलता मिलेगी। दिन आपके खर्चों के साथ-साथ आमदनी को भी बढ़ाने वाला साबित होगा। स्वास्थ्य - आपकी माताजी का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन पिताजी का स्वास्थ्य चिंतित कर सकता है यदि आपको उन्हीं का ध्यान रखना चाहिए। भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: पांच

    और पढ़ें
  • मिथुन

     

    पॉजिटिव - पारिवारिक जीवन के लिए काफी अनुकूल रहेगा। आप अपने माता पिता को लेकर कहीं यात्रा पर जा सकते हैं और संभवत यात्रा कोई तीर्थ यात्रा हो सकती है। आपके परिवार में ख़ुशियाँ बनी रहेंगी और आपके माता-पिता भी काफी खुश रहेंगे और अच्छा स्वास्थ्य लाभ उठाएंगे। नेगेटिव - अपने मन में किसी भी बात को लेकर ग्लानि ना पालें। यदि कोई बात आपको परेशान कर रही है तो अपने किसी निकट व्यक्ति से वह बात जाहिर करें और उनसे उचित सलाह ले कर उस पर अमल करें। धर्म के मामले में अति अंधविश्वासी बनने से बचें और सही बात को जानकर उसका पक्ष लें। लव - दांपत्य जीवन में कई ऐसे हसीन पल आएंगे जिनका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। आपके प्रेम जीवन में स्नेह की वृद्धि होगी। व्यवसाय - आप अपने धन का प्रयोग कर अपने व्यापार को आगे बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं। आपको अचानक से अनेक ऐसे अवसर मिलेंगे जो आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में काफी कारगर साबित होंगे। स्वास्थ्य - अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: दो

     
  • कर्क

     

    पॉजिटिव - पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा और आपअन्य क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है। परिवार में कोई सांस्कृतिक अथवा मांगलिक कार्यक्रम संपन्न होगा जिससे रिश्तेदारों के आगमन की संभावना रहेगी और परिवार में व्यस्तता रहेगी। आप अपने सुख सुविधाओं में वृद्धि अर्जित करेंगे। नेगेटिव - यदि आप कोई पुश्तैनी व्यापार करते हैं तो, परिवार के सदस्यों की सलाह लेकर उसमें कुछ सुधार करें जिससे आपको अधिक लाभ हो सके। आपके खर्चों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी जो आपको आर्थिक तौर पर कमजोर कर सकती है, इसलिए इन पर नियंत्रण रखना अत्यंत आवश्यक होगा। लव - जो प्रेम संबंधों में पड़े हैं उनके लवमेट के व्यवहार में इस समय चिड़चिड़ापन देखा जा सकता है, हालांकि आपका सौम्य व्यवहार उनके अंदर भी सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा और वो न चाहते हुए भी आपके प्रति आकर्षित होंगे। व्यवसाय - निजी प्रयासों से अच्छा धन लाभ दिखा रही है। इसलिए आपको अपने बाहु बल पर पूरा भरोसा करना चाहिए और अपने प्रयासों को गति देते हुए नए नए अवसरों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। स्वास्थ्य - जननांगों तथा जंघा आदि से संबंधित परेशानियां हो सकती है। भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: सात

    सिंह
  •  

    पॉजिटिव - परिवार में कुछ अच्छे काम होंगे और आपसी सद्भाव बढ़ेगा। आप परिवार की खुशी के लिए और परिवार की भलाई के लिए कुछ अच्छे काम करेंगे जिससे परिवार के लोगों के मन में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। बड़े भाई बहनों का सहयोग पूरी तरह से आपको प्राप्त होगा और संभव है आपका कोई बड़ा भाई बहन विदेश यात्रा पर भी जाए। नेगेटिव - छोटे भाई बहनों की भी स्थिति कुछ खराब रह सकती है। आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी डांवाडोल हो सकती है। रिश्ते में थोड़ा सुधार होगा लेकिन खर्चे बने ही रहेंगे। किसी से व्यर्थ उलझनों और वाद विवाद में फँसना भी धन खर्च कराने का कारण बन सकता है। लव - यदि आप अपने लवमेट से दूर रहते हैं तो फोन पर घंटों उनसे बातें कर सकते हैं। वहीं इस राशि के विवाहित लोगों के जीवन में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। व्यवसाय - जितनी आप स्वयं मेहनत करेंगे उतना ही अधिक लाभ आपको प्राप्त होगा। “कर्म हीन नर पावत नाही।” ये कहावत तो आपने सुनी ही होगी। इसलिए कर्म कीजिये और फल खुद ही आप तक पहुँच जायेगा। स्वास्थ्य - भोजन में हरे पत्तेदार सलाद तथा सब्जियों और दालों को जगह अधिक दें तथा मसालों को तथा जंक फूड को दूर करें। भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: छ

     
  • कन्या

     

    पॉजिटिव - आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और आप लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे। अपनी बातों के माध्यम से आप लोगों का दिल जीतना जानते हैं और किसी भी महफिल की शान बन सकते हैं। अपनी इसी खूबी का फायदा उठा कर आप अपने सभी काम करवा लेते हैं और जीवन में तरक्की हासिल कर सकते हैं। नेगेटिव - अपने मुंह से कोई ऐसी बात ना निकालें जो किसी को इतनी बुरी लग जाएगी जिससे आपकी किसी से दुश्मनी हो जाए। जो कुछ भी बोलें, सोच समझ कर बोलें और इस बात का ध्यान मत कर बोले कि वह बात किसी के भी दिल को दुख ना पहुँचाए। लव - प्रेम के फूल जिसके जीवन में न खिलें वो मायूस ही रहता है और खुशनसीब वो होते हैं जिन्हे प्यार खुद आकर गले लगता है। आपके लिए आज का दिन कुछ ऐसा ही होने वाला है। व्यवसाय - आपके खर्चे बढ़ने लगेंगे और मुख्य रूप से आप सुख सुविधाओं पर अपना धन व्यय करेंगे मगर इस सबकी पूर्ति के लिए आपकी आमदनी भी अच्छी होती रहेगी। स्वास्थ्य - पित्त सम्बन्धी दिक्कतें पैदा हो सकती है। भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: नौ

     
  • तुला

     

    पॉजिटिव - परिवार में लोगों के बीच प्रेम बढ़ेगा और सभी एक दूसरे के निकट आएँगे। परिवार में मजबूती आएगी तथा परिवार के लोगों का आपसी प्रेम और स्नेह बढ़ेगा। अपने मित्रों और निकट रिश्तेदारों से अच्छा खासा सहयोग मिलेगा और उनके साथ भी आप कहीं घूमने का प्लान बनाएँगे तथा कोई पार्टी आदि में शरीक होंगे। नेगेटिव - आपके छोटे भाई और बहिन मन मस्तिष्क से काफी मजबूत रहेंगे और थोड़े खिलन्दड़ भी। ऐसे में उन पर अपने स्नेह की बरसात करना आपको भी आंतरिक रूप से ख़ुशी देगा और वो भी आपके मुरीद रहेंगे। आपको अपने पिता से किसी भी बात पर झगड़ने से बचना चाहिए अन्यथा आपके रिश्ते में खटास पड़ सकती है। लव - यदि आप अभी तक सिंगल हैं तो इस समय आपके जीवन में प्यार की दस्तक हो सकती है। कोई ऐसा इंसान आपके करीब आ सकता है, जिसके बारे में आपके दिल में भी कभी घंटियाँ बजी हों। व्यवसाय - आकस्मिक धन लाभ के योग बनेंगे और आपको अप्रत्याशित लाभ भी होगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होगा और आप समाज में अच्छा रुतबा हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। स्वास्थ्य - रक्त सम्बन्धी रोग होने कि संभावना है। भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: तीन

     
  • वृश्चिक

     

    पॉजिटिव - आपको अपनी वाक् चातुर्य दिखाने का मौका दिखाने का अवसर मिलेगा और उसके माध्यम से आप तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे। परिवार के लोग भी एक दूसरे के निकट आएँगे और आपके व्यापार में भी लाभ होगा। आपको अचानक से कोई संपत्ति प्राप्त होने अथवा कोई पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावना काफी प्रबल हो जाएगी। नेगेटिव - आप अपने कार्य में थोड़े अधिक व्यस्त रहें और परिवार को समय थोड़ा कम दे पाए अथवा किसी कारणवश आपको परिवार से कुछ समय के लिए दूर जाना पड़े, लेकिन ऐसी किसी भी स्थिति में आप अपने परिवार के प्रति समर्पित रहेंगे और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे।  लव - नये प्रेम का जीवन में आने से आपके जीवन में ख़ुशियाँ ही ख़ुशियाँ भर जाएँगी। प्यार और रोमांस में समय बीतेगा और आप अपने प्रियतम पर जी खोलकर खर्च करेंगे। व्यवसाय - आपकी बल्ले बल्ले हो जाएगी और अटकी पड़ी हुई परियोजनाएं रफ़्तार पकड़ लेंगी, जिससे लम्बे समय से अटका हुआ पैसा भी आप तक आने लगेगा तथा नए स्रोतों से भी आमदनी आने लगेगी। स्वास्थ्य - दुर्घटना तथा गुदा रोग होने की संभावना अधिक रहेगी। भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: एक

    और पढ़ें
  • धनु

     

    पॉजिटिव - यात्रा के दौरान कोई व्यक्ति आपके संपर्क में आएगा, जिससे आपकी दोस्ती होगी और वह आपके दिल के काफी नज़दीक आ सकता है। अपनी प्रॉपर्टी को किराए पर देकर आप अच्छा धन लाभ अर्जित कर सकते हैं और इसके अलावा घर से दूर कहीं प्रॉपर्टी लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपको सफलता मिल सकती है। नेगेटिव - आपके खर्चे अधिक रहने वाले हैं तो अभी से कमर तक लीजिए, ताकि बाद में परेशान होना ना पड़े। भविष्य में आप के दीर्घकालीन लाभ का मार्ग प्रशस्त करेंगी, लेकिन आपको यह मानकर चलना चाहिए कि आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही लाभ आपको प्राप्त होगा। लव - इस दौरान प्रेमीजनो में तोहफ़ों का आदान प्रदान होगा, साथ में समय बिताने और रोमांस करने के मौके आएँगे और एक दूसरे को और अधिक जानने और समझने का मौका मिलेगा। व्यवसाय - निवेश करने के लिए समय अधिक अनुकूल दिखाई दे रहा है। यदि आपने किसी बैंक से ऋण लेने हेतु आवेदन किया हुआ है, तो उसमें आपको सफलता मिल सकती है। स्वास्थ्य - स्वयं की दिनचर्या को नियमित रखें और अधिक तेज़ अथवा गर्म मसाले से बना भोजन बिलकुल भी न खाएं। क्योंकि इसकी वजह से ही आपको स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: आठ

     
  • मकर

     

    पॉजिटिव - आप अपनी क्षमता का लाभ उठाकर लोगों को अपनी प्यार भरी बातों में फंसा सकते हैं। यह दोनों ही रूपों में हो सकता है। चाहे तो आप इसका लाभ अपने लोगों का दिल जीत कर उठा सकते हैं या फिर अपने कार्य क्षेत्र में तरक्की पाकर। धन के निवेश के लिए समय काफी बेहतर रहेगा। नेगेटिव - अचानक से आपकी कुछ पुरानी छुपी हुई बातें सबके सामने आ सकती हैं जिससे आप हक्के बक्के रह जाएंगे। इस दौरान कानून के विरुद्ध जाकर कोई कार्य न करें अन्यथा उसका दंड मिलना निश्चित समझें। स्वयं को नियंत्रित करें और जानने कि कोशीश करे कि आपके लिए कौन-कौन सी घटनाएँ इंतजार कर रही हैं। लव - यदि आप पहले से ही किसी प्रेम सम्बन्ध में हैं, तो दिन काफी अच्छा रहने वाला है। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा और आपका प्रियतम भी आपके प्रति आकर्षित रहेगा। व्यवसाय - आपको निजी प्रयासों से सफलता मिलेगी और थोड़े संघर्ष के बाद अच्छा धंधा हो पाएगा। आपके धन प्राप्ति के योग बनेंगे और आप अच्छा धन अर्जित कर पाएंगे। स्वास्थ्य - जहाँ तक संभव हो, तरल पदार्थों का सेवन करें और खूब पानी पियें। इससे आपके शरीर में अग्नि तत्त्व की कमी होगी और आपको आराम मिलेगा। भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: छ

     
  • कुंभ

     

    पॉजिटिव - पारिवारिक जीवन में सुख शांति बने रहने के अनेक योग हैं जिसकी वजह से आपको अपने परिवार में अनेक ख़ुशियों की बहार दिखाई देगी और साथ ही साथ परिवार के लोगों में सौहार्द और भाईचारे की भावना में वृद्धि होगी। इस अवधि में किए गए निवेश दीर्घकालीन लाभ के लिए काफी अच्छे रहेंगे।  नेगेटिव - आप यह मान कर चलिए इस महीने आप जितना कम आएँगे उतना खर्च कर देंगे और बचत नहीं कर पाएंगे। अब आपको अपने वित्तीय प्रबंधन पर ध्यान देना चाहिए ताकि इस परिस्थिति से बचा जा सके। आप अपने जीवनसाथी की जरूरतों पर भी अच्छा खासा धन भी व्यय करेंगे। लव - प्रेम के मामले में आज का दिन थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। लेकिन इतना भी नहीं की आप साथ में कॉफी भी न पी सकें। व्यवसाय - आपका कोई भी काम आर्थिक कारणों से नहीं रुकेगा और आप एक अच्छी और उन्नत आर्थिक स्थिति का पूरा आनंद लेंगे। आपको सरकारी क्षेत्र के द्वारा लाभ होने की प्रबल संभावना रहेगी। स्वास्थ्य - आपको घुटनों अथवा जोड़ों में दर्द की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है। इसलिए पहले से ही सभी बचाव अपनाएं और इस तरह की समस्याओं से बचने का प्रयास करें। भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: दो

    मीन
  •  

    पॉजिटिव - आप अपना मकान लेने का प्रयास करें और जिनका अभी तक मकान नहीं है उन्हें मकान मिल सकता है अथवा आप अपने रहने के घर पर अत्यधिक खर्च करेंगे जिसकी वजह से घर की सुंदरता बढ़ेगी। आप में से कुछ लोग इस दौरान नई गाड़ी अर्थात वाहन भी खरीद सकते हैं जिससे परिवार में ख़ुशियाँ आएँगी।  नेगेटिव - आपके पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ाने वाली रहेगी और आपके माता - पिता का स्वास्थ्य भी इस दौरान उतार चढ़ाव से भरा रहने वाला है। इसलिए इस दौरान न केवल आपको अपने परिवार में शांति और सद्भाव बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए, बल्कि अपने परिजनों की सेहत के प्रति भी संवेदनशील रहना चाहिए। लव - आज का दिन आपके प्रेम जीवन में एक नयी ऊर्जा का संचार करने में पूरी मदद करेगा। यदि आप शादीशुदा हैं तो ऐसा मुमकिन है की आप अपने जीवन साथी के साथ किसी विदेश यात्रा पर जाएं। व्यवसाय - यदि आपका व्यवसाय शुक्र से संबंधित है तो आपको इस दौरान अत्यधिक लाभ होने की संभावना भी बनेगी जिससे आप आर्थिक तौर पर समृद्धि प्राप्त कर पाएंगे। स्वास्थ्य - यदि आवश्यकता पड़े तो तुरंत ही उनके उचित चिकित्सीय परामर्श ले, ताकि किसी बड़ी समस्या से छुटकारा पाया जा सके। भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: एक

You can share this post!

Comments

Leave Comments