logo

  • 21
    10:28 pm
  • 10:28 pm
logo Media 24X7 News
news-details
दुनिया

शानो-शौकत भरी है किम जोंग की जिंदगी, कारें, घोड़े और प्लेजर स्क्वॉड

उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन इस समय अपनी खराब तबीयत को लेकर चल रही रहस्यमयी खबरों की वजह से चर्चा में हैं. कोई कहता है वह जिंदा हैं. कोई कहता है क्वारनटीन में हैं. लेकिन एक बात तो सच है किम जोंग उन ने अपने जीवन में शानो-शौकत की सारी सीमाएं पार की हैं. उसके पास बम से सुरक्षित रहने वाले बंगले, निजी जेट, लाखों की घड़ियां, महंगी कारें-यॉट, खुद का द्वीप और 2000 लड़कियों का प्लेजर स्क्वॉड भी है. 

यूरोप की एक न्यूज वेबसाइट ने आरोप लगाया है कि किम जोंग उन उत्तरी कोरिया के लोगों से कमाए हुए पैसों को अपनी अय्याशियों में उड़ाते हैं. तीन हफ्ते से ये अफवाहें उड़ रही हैं कि किम जोंग उन का निधन हो गया है. वहीं, अमेरिकी लोगों को लगता है कि वह अपनी लग्जरी ट्रेन में बैठकर वॉनसैन द्वीप पर चले गए हैं. ये रिपोर्ट प्रकाशित की है द सन डॉट को डॉट यूके ने. (फोटोः रॉयटर्स)

  •  
  •  

You can share this post!

Comments

Leave Comments