ई-एजेंडा आजतक के मंच पर आज देश के 15 राज्यों के मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत कर रहे हैं. ई-एजेंडा के मंच पर देश में लागू लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण पर अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कई सवालों पर चर्चा होगी. कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हुई. जहां उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने को लेकर अपनी राय रखी और सरकार की तैयारियों की जानकारी दी. जिसके बाद उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर चर्चा की.
शपथ लेते ही की कोरोना को नियंत्रित करने के लिए बैठक: शिवराज
अगले सत्र में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैंने 23 तारीख रात को 9 बजे सीएम पद की शपथ ग्रहण की. तबतक मध्यप्रदेश में कोरोना की एंट्री हो चुकी थी. इंदौर में फैल चुका था. पॉजिटिव केस भोपाल और जबलपुर में भी थे. इसीलिए आते ही 10 बजे मैंने कोरोना को नियंत्रित करने के लिए पहली बैठक का आयोजन किया
Comments
Leave Comments