logo

  • 21
    10:21 pm
  • 10:21 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

वतन के रखवालों ने किया जिंदगी के रखवालों को सलाम, वायुसेना ने अस्पतालों पर बरसाए फूल

डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज और उनकी देखभाल कर रहे हैं. लिहाजा, सेना के तीनों अंगों के जवानों ने कोरोना योद्धाओं को सलामी दी और फूल बरसाए.

  • जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जताया आभार
  • महाराष्ट्र से लेकर बंगाल की खाड़ी तक दी गई सलामी
  • बंगाल की खाड़ी में INS जलशवा ने जताया आभार

देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है और इस मोर्चे पर स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाइन पर लड़ रहे हैं. जान जोखिम में डालकर जानलेवा वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज और उनकी देखभाल करना अपने आप में बड़ी बात है. लेकिन डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी ये काम बखूबी कर रहे हैं. इसलिए सेना के तीनों अंगों के जवानों ने रविवार को कोरोना योद्धाओं को सलामी दी. अस्पतालों पर फूल बरसाए गए.

जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र से लेकर बंगाल की खाड़ी तक सेना, वायु सेना और नौसेना के जवानों ने स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार प्रकट किया. कोरोना योद्धाओं को सलामी देने के लिए तीनों सेनाओं ने अनोखा अंदाज अपनाया. वायुसेना ने पूरे देश में फ्लाई पास्ट करके फूल बरसाए और डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को धन्यवाद देने के साथ-साथ उनकी हौसला अफजाई की.

You can share this post!

Comments

Leave Comments