दिनाक 8 जून 2020 साउथ दिल्ली के नामी कॉलेज कमला नेहरू कॉलेज की बहुत महत्वपूर्ण बॉडी (गवर्निंग बॉडी) का चुनाव हुआ जिसमे आम आदमी पार्टी की कर्मठ नेता कालकाजी विधानसभा से एम.एल.ए आतिशी सिंह ने अनवर शाहिद का नाम treasurer के तौर पर गवर्निंग बॉडी मे पेश कराया था जिसे 15 लोगो की कमिटी ने आपसी सहमति से स्वीकार कर अनवर शाहिद को चुना ,अनवर शाहिद दिल्ली के बहुत खास खानदान से ताल्लुक रखते है जिन्होंने लोगो की खिदमत के कई काम अंजाम दिए है,अनवर शाहिद आतिशी सिंह का आभार प्रकट करते है कि उन्होंने मुझमे भरोसा रखा और इस ज़िम्मेदारी के लिये मुझे चुना.
गवर्निंग बॉडी की चेयरपर्सन श्रीमती सुमन चौहान को चुना गया है
Comments
Leave Comments