देश में कोरोना संक्रमण हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 24 घंटे के अंदर 62 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 20 लाख से अधिक है. इसमें 41 हजार 585 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना से अब तक 13 लाख 78 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6 लाख से अधिक एक्टिव केस है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 2 करोड़ 27 लाख से अधिक सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है. कल यानी गुरुवार को ही 6 लाख 39 हजार टेस्ट किया गया था.
हर रोज आ रहे हैं 50 हजार से अधिक नए केस
अगस्त की शुरुआत से ही देश में हर रोज सामने आने वाले नए मरीजों का आंकड़ा 50 हजार से अधिक है. 1 अगस्त को 57 हजार से अधिक, 2 अगस्त को 54 हजार से अधिक, 3 और 4 अगस्त को 52 हजार से अधिक, 5 अगस्त को भी 52 हजार से अधिक और 6 अगस्त को 56 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे.
इन राज्यों में सबसे अधिक एक्टिव केस
वैसे तो देश में कोरोना के 6 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं, लेकिन इनमें सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में हैं. अकेले महाराष्ट्र में 1 लाख 46 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. इसके अलावा आंध्रा प्रदेश में 82 हजार से अधिक, कर्नाटक में 75 हजार से अधिक, तमिलनाडु में 53 हजार से अधिक और उत्तर प्रदेश में 43 हजार से अधिक एक्टिव केस है.
इन राज्यों में सबसे अधिक मौतें
मौत के मामले में भी महाराष्ट्र नंबर वन है. यहां जान गंवाने वाले मरीजों का आंकड़ा 16,476 पहुंच गया है. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में 4,461, दिल्ली में 4,044, कर्नाटक में 2,804 और गुजरात में 2,556 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 1,857, पश्चिम बंगाल में 1,846, आंध्र प्रदेश में 1,681 और मध्य प्रदेश में 929 लोगों की मौत हुई है.
Comments
Leave Comments