राजधानी दिल्ली में गुरुवार को हुई बारिश और तेज हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. हालांकि, मौसम विभाग ने आज भी राजधानी और आस-पास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में हुई बारिश के बाद चली तेज हवाओं ने दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार किया है.
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली में औसत पीएम 2.5 का स्तर घटकर लगभग 10 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो गया और अगले 24 घंटों तक हवा की गुणवत्ता के समान रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 8 और 9 अगस्त को मॉनसून की अक्षीय रेखा दिल्ली के करीब पहुंचेगी. इससे दिल्ली और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.
हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में मानसून एक बार फिर कमजोर हुआ है. शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को हल्की बारिश के आसार हैं. इसके बाद मंगलवार और बुधवार को दिल्ली के एनसीआर के कुछ इलाकों में मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ एक बार फिर दिल्ली से आगे बढ़ गया है. यहां रविवार से अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. राजधानी में अगले हफ्ते और अधिक बारिश होने की उम्मीद है. इस बीच दिल्ली की हवा अभी कुछ दिनों तक साफ रहने वाली है.
विभाग के एक अनुमान के मुताबिक अगस्त-सितंबर के बीच सामान्य से 4 फीसदी ज्यादा बारिश हो सकती है. हालांकि अगस्त में औसत का 97 फीसदी बारिश होने की संभावना है. वहीं, IMD चीफ मृत्युंजय महापात्रा के मुताबिक, सिंतबर के महीने में भी बारिश होने की उम्मीद है.
Comments
Leave Comments