logo

  • 21
    10:42 pm
  • 10:42 pm
logo Media 24X7 News
news-details
दुनिया

'शिरडी में हो सकता था कोझिकोड जैसा हादसा, पायलट ने मुंबई में उतारा विमान'

क्रू ने बताया कि एयरपोर्ट पर कुछ गड़बड़ी के कारण फ्लाइट को मुंबई ले जाया जा रहा है. क्रू ने शिरडी में यह बात बताई. फ्लाइट के मुंबई पहुंचने से ठीक पहले कैप्टन ने अनाउंस किया कि विमान के लैंडिंग गियर में कुछ गड़बड़ी थी जिससे विमान को मुंबई लाना पड़ा.

रविवार को दिल्ली से शिरडी आ रही एक फ्लाइट को कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण मुंबई में उतारना पड़ा. इंडिगो की फ्लाइट 6E-2019 ने दिल्ली से शिरडी के लिए उड़ान भरी थी लेकिन कुछ गड़बड़ी की वजह से उसे मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया. फ्लाइट में सवार यात्रियों का कहना है कि उन्हें कई भयावह स्थितियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों का आरोप है कि कोझिकोड विमान हादसे के बाद भी एयरलाइन ने कोई सबक नहीं सीखा है.

घटना के बारे में 'इंडिया टुडे' से बात करते हुए गुरुग्राम के एक उद्यमी ने कहा कि देश में एक और हादसा हो सकता था. यह यात्री दिल्ली-शिरडी फ्लाइट में सवार था. यात्री ने कहा, विमान में मेंटेनेंस को लेकर बड़ी चूक का पता चला जिसे एयरलाइन को पहले ही चेक कर लेना चाहिए था. शाम 4.25 पर हमलोग दिल्ली से चले. शिरडी लैंड होने से पहले हमें पता चला कि विमान में कुछ गड़बड़ी है. क्रू ने बताया कि एयरपोर्ट पर कुछ गड़बड़ी के कारण फ्लाइट को मुंबई ले जाया जा रहा है. क्रू ने शिरडी में यह बात बताई. फ्लाइट के मुंबई पहुंचने से ठीक पहले कैप्टन ने अनाउंस किया कि विमान के लैंडिंग गियर में कुछ गड़बड़ी थी जिससे विमान को मुंबई लाना पड़ा.

यात्री ने कहा, हमें पता था कि फ्लाइट में शुरू से ही गड़बड़ी थी. विमान के मुंबई उतरने पर भी उसे खींचना पड़ा. हमें एक तेज आवाज सुनाई दी जैसे कि लैंडिंग गियर में कुछ टूट गया हो. इसके बाद विमान अचानक ठहर गया. हमलोग काफी डर गए थे. हमें अपनी जिंदगी गंवानी पड़ती. बाद में हमें मुंबई से कैब लेकर शिरडी के लिए रवाना होना पड़ा.

एक और यात्री ने उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को ट्वीट में लिखा, 6E 2019 Del-SAG को मुंबई के लिए डायवर्ट कर दिया गया जो शिरडी जा रही थी. सभी यात्री एयरपोर्ट पर 2-3 घंटे तक फंसे रहे. अगर एयरलाइन किसी दूसरे फ्लाइट का इंतजाम नहीं कर सकती तो यात्रियों को एक रात ठहराने का बंदोबस्त करना चाहिए था.

एक नाराज यात्री ने 'इंडिया टुडे' से कहा, मैंने एयरपोर्ट के कर्मचारियों से कहा कि बारिश में वहां (शिरडी) तक जाना सही नहीं है, वह भी महामारी के इस दौर में. डीजीसीए के नियमों के मुताबिक यात्रियों को ठहराने का प्रबंध किया जाना चाहिए और किसी दूसरी फ्लाइट से शिरडी भेजना चाहिए. लेकिन एयरलाइन ने कहा कि लौट कर दिल्ली जाएं और वहां से शिरडी की दूसरी फ्लाइट पकड़ें. कोरोना में एक तो विमान सेवा जारी नहीं है और कुछ है भी तो उसका सही मेंटेनेंस नहीं है. यात्री ने कहा, मैं यह शिकायत इसलिए कर रहा हूं क्योंकि ऐसी गड़बड़ी को कतई नजरंदाज नहीं किया जाना चाहिए. एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के साथ क्या हुआ, हम नहीं चाहते कि ऐसा दोबारा हो.

एक अन्य यात्री ने कहा, इस देश में लोगों की जिंदगी का कोई महत्व नहीं है. अभी हाल में इतनी बड़ी घटना हुई है उसके बाद भी एयरलाइन कंपनियां सबक सीखने को तैयार नहीं हैं. एयरलाइन कंपनियां यह क्यों नहीं सोचती कि यात्रियों का भी परिवार है जहां उन्हें सुरक्षित लौट कर जाना है. फ्लाइट के लैंडिंग गियर में बड़ी खराबी थी जिस पर कंपनी ने ध्यान नहीं दिया. इस तर्क में कितना दम है कि शिरडी में शाम हो गई थी इसलिए फ्लाइट को वहां लैंड नहीं किया जा सका. दूसरी ओर इंडिगो ने बताया कि विमान के हाईड्रॉलिक सिस्टम में कुछ खामी थी, इसलिए पायलट ने विमान को मुंबई के लिए मोड़ लिया. विमान अभी मुंबई में खड़ा है और उसकी जांच होने के बाद दोबारा ऑपरेशन में लिया जाएगा.

 

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments