सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. बीएसई इंडेक्स के मुताबिक एक्सिस बैंक के शेयर में 2 फीसदी की तेजी रही तो वहीं आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी करीब 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते देखे गए. वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो 300 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 38,500 अंक के स्तर पर था जबकि निफ्टी करीब 100 अंक की तेजी के साथ 11,300 अंक से ज्यादा पर था
शुरुआती कारोबार में निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक के शेयर में 2 फीसदी से अधिक की बढ़त रही. दरअसल, यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया लिमिटेड ने एक्सिस बैंक के 150 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर खुले बाजार सौदे के जरिये बेच दिए हैं. निजी क्षेत्र के बैंक के कुल 35 लाख शेयर 429.5 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर बेचे गये. इस शेयर बिक्री का कुल मूल्य 150.32 करोड़ रुपये है.
बीते कारोबारी दिन की सुस्ती के बाद आज यानी मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बढ़त दिखी है. दरअसल, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरामको के CEO अमीन एच नसर ने कहा है कि वे अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ निवेश के सौदे पर काम कर रहे हैं.
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 390.12 अंक तक चढ़ गया था लेकिन बाद में मुनाफा वसूली से यह बढ़त कम हो गयी और अंत में सेंसेक्स 141.51 अंक यानी 0.37 प्रतिशत लाभ के साथ 38,182.08 अंक पर बंद हुआ.
Comments
Leave Comments