logo

  • 21
    10:34 pm
  • 10:34 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

PM मोदी ने कहा- अगले कुछ हफ्ते में तैयार हो जाएगी Corona Vaccine, बताया किसे दिया जाएगा सबसे पहले टीका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने विभिन्न राजनीतिक दलों और शीर्ष केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक में देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की स्थिति पर चर्चा की और कहा कि कुछ हफ्तों में ही वैक्सीन आने की उम्मीद है.

PM मोदी ने कहा- अगले कुछ हफ्ते में तैयार हो जाएगी Corona Vaccine, बताया किसे दिया जाएगा सबसे पहले टीका

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुरुवार को देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की स्थिति पर चर्चा करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और शीर्ष केंद्रीय मंत्रियों के साथ एक सर्वदलीय बैठक की. बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन अगले कुछ हफ्ते में तैयार हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पहले बुजुर्गों और कोरोना वॉरियर्स को दी जा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुनियाभर के देश वैक्सीन को लेकर भारत की ओर देख रहे हैं.

टीके के लिए नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार

सर्वदलीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, 'करीब 8 ऐसी संभावित वैक्सीन (Corona Vaccine) हैं, जो ट्रायल के अलग-अलग चरण में हैं और जिनका उत्पादन भारत में ही होना है. भारत की अपनी 3 वैक्सीन का ट्रायल अलग-अलग चरणों में है. विशेषज्ञ ये मान रहे हैं कि वैक्सीन के लिए बहुत ज़्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.'

 

'दुनिया की नजर भारत है टिकी है'

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनिया की नजर भारत पर टिकी है. उन्होंने कहा, 'अभी अन्य देशों की कई वैक्सीन के नाम हम बाजार में सुन रहे हैं, लेकिन दुनिया की नजर कम कीमत वाली, सबसे सुर​क्षित वैक्सीन पर है और इसलिए पूरी दुनिया की नज़र भारत पर भी है.

चर्चा में विश्वास नजर आया: PM

 

 

बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना वैक्सीन को लेकर जो विश्वास इस चर्चा में नजर आया है वो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को और मजबूत करेगा. इस बारे में बीते दिनों में मेरी मुख्यमंत्रियों से चर्चा हुई थी. टीकाकरण को लेकर राज्य सरकारों के अनेक सुझाव भी मिले थे.'

 

पीएम मोदी ने सभी पार्टियों से की ये अपील

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक पार्टियों से कहा कि हमें कोशिश करनी चाहिए कि टीकाकरण के दौरान अफवाह ना हो. उन्होंने कहा, 'हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि टीकाकरण के दौरान अफवाहें न फैलाई जाएं, ऐसी अफवाहें जो देश विरोधी और मानव विरोधी हैं. इस प्रकार, सभी राजनीतिक दलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम सभी भारतीयों को इस तरह की अफवाहों से बचाएं.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से आपके सुझाव लिखित रूप में भेजने की अपील करता हूं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि उन्हें गंभीरता से विचार किया जाएगा.'

सबसे पहले किन लोगों की दी जाएगी वैक्सीन

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी बताया कि वैक्सीन सबसे पहले किन लोगों को दी जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर काम कर रही हैं.  उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार वैक्सीन की कीमत को लेकर राज्य सरकारों के साथ बात कर रही है. वैक्सीन की कीमत को लेकर फैसला जन स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किया जाएगा. राज्य सरकारों की इसमें पूरी सहभागिता होगी.' 

You can share this post!

Comments

Leave Comments