संजू सैमसन (Sanju Samson) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला और वो ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टी-20 में शामिल किए गए. सैमसन का मानना है कि टीम इंडिया (Team India) में काफी कॉम्पिटीशन है, लेकिन वो इस बात को लेकर फिक्रमंद नहीं हैं.
कैनबरा: संजू सैमसन (Sanju Samson) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) में 375 रन अपने नाम किए थे. इसके साथ ही बीते शुक्रवार को जब टीम इंडिया (Team India) लड़खड़ाने लगी थी तब उन्होंने 15 गेंदों में 23 रन का अहम योगदान दिया था. इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. इसके अलावा उन्होंने स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का एक शानदार कैच भी लिया. भारत ने इस मैच में आस्ट्रेलिया को 11 रनों से हराया.
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा कि वह टीम में मौजूद प्रतिस्पर्धा को लेकर फिक्रमंद नहीं हैं. सैमसन से जब पूछा गया कि टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम में काफी प्रतिस्पर्धा होने से क्या वो दबाव महसूस करते हैं? इस पर सैमसन ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर आप यह सवाल कुछ साल पहले पूछते तो मैं हां कहता, लेकिन अब मैंने काफी सारे मैच और अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेल लिए हैं और मेरे पास अच्छे लोग भी हैं.'
सैमसन बोले, 'ये जरूरी है कि आप अपनी मानसिकता को सरल रखें और किसी और चीज के बारे में नहीं सोचें. मेरा फोकस मैच जीतने पर रहता है और मौका मिलने पर जितना हो सके योगदान देना चाहता हूं. चीजों को सरल रखना काफी जरूरी है.'
सैमसन ने कहा कि मध्य क्रम के बल्लेबाज के तौर पर उनकी जिम्मेदारी पारी को बनाना है और इसके बाद गेंदबाजों पर अटैक करना है. उन्होंने कहा, 'यह जरूरी है कि पहली पांच से 10 गेंदों को अच्छी तरह से देखा जाए और फिर साझेदारी बनाई जाए. इसके बाद मैं गेंदबाजों पर आक्रमण करने के बारे में सोचता हूं
Comments
Leave Comments