logo

  • 06
    02:11 pm
  • Monday , Jan 6 , 2025
  • 02:11 pm
logo Media 24X7 News
news-details
मेट्रो

LPG Cylinder में मिल रहा है 500 रुपये का Cashback, फटाफट जानें तरीका

बताते चलें कि Paytm अपने ग्राहकों को बुकिंग के लिए प्रमोट करने के लिए ही ये ऑफर चला रही है. पहली बार गैस बुक कराने वालों को ही ये ऑफर मिल रहा है.

नई दिल्ली: रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) में आपको सीधे 500 रुपये का फायदा हो सकता है. एक खास स्कीम के तहत आप अपने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) में 500 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. आइए हम बता रहे हैं फायदा उठाने का तरीका...

1/5

Paytm दे रहा 500 रुपये का कैशबैक

Paytm is giving 500 cashback

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पेटीएम (Paytm) अपने ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) बुक कराने पर 500 रुपये का कैशबैक दे रहा है.

  

2/5

कैशबैक पाने का तरीका

Cashback process

 

इसके लिए आपको सबसे पहले पेटीएम ऐप खोलना होगा. अब यहां Recharge & Pay Bill सेक्शन में जाएं.

  

3/5

ऑफर चुनें

Choose offer

 

अब आपको यहां Book Cylinder के ऑप्शन में जाना होगा. यहां अपने गैस एजेंसी को चुनें. एक बार आपकी डिटेल आने के बाद नीचे ऑफर्स में जाएं.

  

 

4/5

500 रुपये कैशबैक पाने का तरीका

Here is way to choose offer

 

आपको ऐप में ही ऑफर्स के कई ऑप्शन दिखेंगे. इनमें से FIRSTLPG ऑप्शन को चुनें. ध्यान रहे सिर्फ FIRSTLPG के तहत ही 500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है.

  

5/5

पहली बार पेटीएम से बुक कराने पर ही फायदा

First time user can get benefit

 

बताते चलें कि पेटीएम अपने ग्राहकों को बुकिंग के लिए प्रमोट करने के लिए ही ये ऑफर चला रही है. पहली बार गैस बुक कराने वालों को ही ये ऑफर मिल रहा है.

  

You can share this post!

Comments

Leave Comments