logo

  • 21
    10:13 pm
  • 10:13 pm
logo Media 24X7 News
news-details
लाइफस्टाइल

Yuvraj Singh इस बार नहीं मना रहे अपना Birthday, पिता के बयान पर छलका दर्द

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने पिता योगराज सिंह (Yograj singh) के विवादास्पद बयानों से भी खुद को अलग कर लिया जो उन्होंने इस सप्ताह विरोध प्रदर्शन के दौरान दिए थे. उन्होंने कहा कि एक गौरवान्वित भारतीय होने के नाते मैं योगराज सिंह के बयानों से दुखी और निराश हूं.

Yuvraj Singh इस बार नहीं मना रहे अपना Birthday, पिता के बयान पर छलका दर्द

 

नई दिल्ली: साल 2007 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप और फिर 2011 में आईसीसी वर्ल्ड कप में जीत के नायक पूर्व हरफनमौला युवराज सिंह (Yograj singh) ने शनिवार को 39 साल के हो रहे हैं. हालांकि इस बार युवराज अपना जन्मदिन नहीं मना रहे. बर्थडे का सेलिब्रेशन नहीं के कारणों का खुलासा भी उन्होंने किया है. 

'किसान आंदोलन का कोई हल निकले'

युवराज ने बर्थडे पर ट्विटर पर अपने फैंस के लिए एक खास संदेश लिखा. उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन कोई ख्वाहिश या इच्छा पूरी करने का मौका होता है लेकिन जन्मदिन मनाने की बजाय मैं प्रार्थना करता हूं कि हमारे किसानों और हमारी सरकार के बीच जारी बातचीत से इस मसले का कोई हल निकल आए.' उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि किसान भारत की जीवनरेखा हैं और मेरा मानना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका शांतिपूर्ण संवाद से समाधान नहीं निकल सकता हो.' 

 

युवराज ने अपने पिता योगराज सिंह के विवादास्पद बयानों से भी खुद को अलग कर लिया जो उन्होंने इस सप्ताह विरोध प्रदर्शन के दौरान दिए थे. उन्होंने कहा, 'एक गौरवान्वित भारतीय होने के नाते मैं योगराज सिंह के बयानों से दुखी और निराश हूं. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ये उनकी व्यक्तिगत राय है और मैं उनके विचारों से इत्तेफाक नहीं रखता.' 

 

 

युवराज ने कहा, 'मैं सभी से आग्रह करता हूं कि कोरोना वायरस महामारी के बीच पूरी सावधानी रखें. महामारी अभी गई नहीं है और हमें इसे हराने के लिये एहतियात बरतनी ही होगी.' उन्होंने आखिर में लिखा, 'जय जवान! जय किसान! जय हिंद!'  

युवराज ने 2019 में संन्यास ले लिया था. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था. युवी ने भारत की ओर से 308 वनडे इंटरनेशनल, 58 टी-20 इंटरनेशनल और 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रम से 8701, 1177 और 1900 बनाए हैं. 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले योगराज (Yograj Singh) किसान आंदोलन (Farmers Protest)का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाषण भी दिया, जिसमें वह शब्दों की मर्यादा ही भूल गए. खबरों के मुताबिक, उन्होंने हिंदुओं के लिए गद्दार शब्द इस्तेमाल किया था. योगराज ने कहा था, ‘ये हिंदू गद्दार हैं, सौ साल मुगलों की गुलामी की’. इतना ही नहीं, उन्होंने महिलाओं को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ट्विटर पर #ArrestYograjSingh ट्रेंड करने लगा था.

You can share this post!

Comments

Leave Comments