बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी ही टीम के खिलाड़ी नसुम अहमद (Nasum Ahmed) पर हाथ उठाते दिख रहे हैं.
बांग्लादेश में खेले जा रहे बंगबंधु टी20 कप (Bangabandhu T20 Cup) का एलिमिनेटर मैच बेक्सिम्को ढाका और फॉर्च्यून बरिशाल के बीच सोमवार को खेला गया. मैच के दौरान बेक्सिम्को ढाका की कप्तान मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी को थप्पड़ मारने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अपनी ही टीम के खिलाड़ी नसुम अहमद (Nasum Ahmed) पर हाथ उठाते दिख रहे हैं. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मुशफिकुर पर जमकर भड़ास निकाली.
1/7
दरअसल, मैच के 17वें ओवर में बल्लेबाज अफीफ हुसैन ने थर्ड मैन की ओर शॉट खेला, जिसके बाद विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम कैच लेने के लिए भागे, लेकिन इस दौरान नसुम अहमद भी गेंद के पास पहुंच गए. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई. मुशफिकुर ने कैच लपक लिया, लेकिन वह गुस्सा हो गए और नसुम को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठा लिया. हालांकि उन्होंने खुद को रोक लिया और अहमद ने भी इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया.
2/7
मुशफिकुर रहीम की कप्तानी वाली बेक्सिम्को ढाका को इस मैच में जीत मिली और उसने फॉर्च्यून बरिशाल को 9 रनों से हरा दिया.
3/7
भले ही इस मैच में बेक्सिम्को ढाका को जीत मिली, लेकिन जीत से ज्यादा मुशफिकुर रहीम के गुस्से की चर्चा हो रही है.
4/7
मैच के दौरान अन्य साथी खिलाड़ी नसुम अहमद को समझाते नजर आए और मामला ज्यादा नहीं बढ़ा.
5/7
मुशफिकुर रहीम को इससे पहले कई बार मैच के दौरान मैदान पर नागिन डांस करते देखा जा चुका है.
6/7
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मुशफिकुर रहीम की तुलना भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से कर रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल के एक मैच में श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था.
मुशफिकुर रहीम की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बैड बॉड बता रहे हैं.
Comments
Leave Comments