logo

  • 21
    10:36 pm
  • 10:36 pm
logo Media 24X7 News
news-details
खेल

कैच को लेकर टीम के साथी खिलाड़ी पर भड़के Mushfiqur Rahim, बीच मैदान में की मारने की कोशिश

बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी ही टीम के खिलाड़ी नसुम अहमद (Nasum Ahmed) पर हाथ उठाते दिख रहे हैं.

 

  

बांग्लादेश में खेले जा रहे बंगबंधु टी20 कप (Bangabandhu T20 Cup) का एलिमिनेटर मैच बेक्सिम्को ढाका और फॉर्च्यून बरिशाल के बीच सोमवार को खेला गया. मैच के दौरान बेक्सिम्को ढाका की कप्तान मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी को थप्पड़ मारने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम अपनी ही टीम के खिलाड़ी नसुम अहमद (Nasum Ahmed) पर हाथ उठाते दिख रहे हैं. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मुशफिकुर पर जमकर भड़ास निकाली.

1/7

मुश्फिकुर को क्यों आया गुस्सा

Why Mushfiqur get angry

 

दरअसल, मैच के 17वें ओवर में बल्लेबाज अफीफ हुसैन ने थर्ड मैन की ओर शॉट खेला, जिसके बाद विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम कैच लेने के लिए भागे, लेकिन इस दौरान नसुम अहमद भी गेंद के पास पहुंच गए. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई. मुशफिकुर ने कैच लपक लिया, लेकिन वह गुस्सा हो गए और नसुम को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठा लिया. हालांकि उन्होंने खुद को रोक लिया और अहमद ने भी इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया.

  

2/7

मुश्फिकुर की टीम को मिली जीत

Mushfiqur team won this match

 

मुशफिकुर रहीम की कप्तानी वाली बेक्सिम्को ढाका को इस मैच में जीत मिली और उसने फॉर्च्यून बरिशाल को 9 रनों से हरा दिया.

  

3/7

जीत से ज्यादा मुश्फिकुर की चर्चा

discussion on Mushfiqur more than victory

 

भले ही इस मैच में बेक्सिम्को ढाका को जीत मिली, लेकिन जीत से ज्यादा मुशफिकुर रहीम के गुस्से की चर्चा हो रही है.

  

 

4/7

साथी खिलाड़ियों ने नसुम को समझाया

Fellow players explain to Nasum

 

मैच के दौरान अन्य साथी खिलाड़ी नसुम अहमद को समझाते नजर आए और मामला ज्यादा नहीं बढ़ा.

  

5/7

मैदान पर कर चुके हैं नागिन डांस

nagin dance on the field

 

मुशफिकुर रहीम को इससे पहले कई बार मैच के दौरान मैदान पर नागिन डांस करते देखा जा चुका है.

  

6/7

हरभजन सिंह से तुलना

Comparison with Harbhajan Singh

 

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मुशफिकुर रहीम की तुलना भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह से कर रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल के एक मैच में श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था.

  

 

 

मुशफिकुर रहीम की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बैड बॉड बता रहे हैं.

You can share this post!

Comments

Leave Comments