logo

  • 21
    10:21 pm
  • 10:21 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

Coronavirus India: बीते 24 घंटे में 33 हजार ने महामारी को मात दी, 26382 नए संक्रमित मिले

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जहां कोविड-19 के 22,065 नए मामले रिपोर्ट किए गए, वहीं पिछले 24 घंटे में 26,382 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या चार लाख से नीचे बनी हुई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 26,382 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं। इस तरह देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 99,32,548 हो गई है। इस दौरान 387 लोगों की कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत हुई है। इसके साथ कुल मृतकों की संख्या 1,44,096 हो गई है। 
 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 33,813 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। इस तरह देश में वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 94,56,449 हो गई है। यहां राहत की बात यह है कि एक दिन में संक्रमितों की संख्या से ज्यादा लोग इस बीमारी से ठीक हो रहे हैं। 
आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। वर्तमान में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 3,32,002 है। देश में सक्रिय मामलों और संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या में बड़ा अंतर है, जो इस बात सबूत है कि वायरस के खिलाफ जंग सही दिशा में जा रही है। 

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments