अमेरिका (USA) में लिसा मोंटगोमरी (Lisa Montgomery) को फांसी पर चढ़ाने की तैयारी की जा रही है. हालांकि विशेषज्ञ अभी भी इस मामले का अध्ययन कर रहे हैं ताकि वे समझ सकें कि कोई इतनी बेरहमी से किसी को कैसे मार सकता है और भविष्य में इसे कैसे रोका जाए?
वाशिंगटन: अमेरिका (USA) की सरकार पिछले लगभग 70 साल में पहली बार किसी महिला को मौत की सजा देने जा रही है. लिसा मोंटगोमरी (Lisa Montgomery) नामक महिला पर आरोप है कि उसने एक महिला की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके गर्भाशय को काट दिया. पीड़िता उस वक्त प्रेग्नेंट थी, जिससे उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो गई.
1/5
अमेरिका के इंडियाना राज्य में साल 2004 में, लिसा मोंटगोमरी ने एक गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी और चाकू से पीड़िता के गर्भाशय से अजन्मे बच्चे को काटकर निकाल लिया था. इतनी खौफनाक घटना को अंजाम देने के बाद अमेरिका में दोषी महिला को फांसी देने की तैयारी चल रही है. (फोटो साभार: रॉयटर्स)
2/5
16 साल बाद अमेरिका में लिसा मोंटगोमरी को फांसी पर चढ़ाने की तैयारी की जा रही है. हालांकि विशेषज्ञ अभी भी इस मामले का अध्ययन कर रहे हैं ताकि वे समझ सकें कि कोई इतनी बेरहमी से किसी को कैसे मार सकता है और भविष्य में इसे कैसे रोका जाए? (फोटो साभार: रॉयटर्स)
3/5
हत्या की घटना के वक्त लिसा मोंटगोमरी की उम्र 36 साल थी. लिसा पीड़िता के घर एक कुत्ता खरीदने के बहाने से गई थी. वहां लिसा ने स्टिनेट नामक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और अजन्मे बच्चे को उसके शरीर से काट दिया. लिसा पीड़िता की हत्या के बाद उसे खून से लथपत हालत में छोड़कर चली गई थी.
4/5
बता दें कि इससे पहले साल 2007 में, इंडियाना के कोर्ट ने लिसा को दोषी ठहराया था और उसे मौत की सजा दी थी. अमेरिकी न्याय विभाग ने हत्या की इस घटना को 'विशेष रूप से जघन्य' कहा. 12 जनवरी, 2021 को लिसा को मौत की सजा दी जाएगी.
5/5
गौरतलब है कि पिछले लगभग 70 वर्षों में ऐसा पहली बार हो रहा है जब अमेरिका में किसी महिला को मौत की सजा दी
Comments
Leave Comments