logo

  • 21
    10:44 pm
  • 10:44 pm
logo Media 24X7 News
news-details
जम्मू-कश्मीर

J&K DDC चुनाव LIVE: कश्मीर घाटी में खुला बीेजेपी का खाता, श्रीनगर से ऐजाज हुसैन जीते

जम्मू-कश्मीर में हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. कुल 280 सीटों के लिए वोटों की गिनती चल रही है. गुपकार गठबंधन और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कुल 2178 उम्मीदवार मैदान में थे.

हाइलाइट्स

  • जम्मू कश्मीर में DDC चुनाव के नतीजे आज
  • 280 सीटों पर वोटों की गिनती जारी
  • कुल 2178 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
  • 8 चरणों में हुआ था 51.42 फीसदी मतदान

1:19 PM(39 मिनट पहले)

घाटी में खुला बीजेपी का खाता

Posted by :-media24x7news

बीजेपी ने कश्मीर घाटी में भी सीट जीत ली है. श्रीनगर की बल्हमा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ऐजाज हुसैन को जीत मिली है. ऐजाज हुसैन की ये जीत बेहद खास है क्योंकि कश्मीर घाटी में बीजेपी का जीतना एक रिकॉर्ड की तरह है.

1:16 PM(43 मिनट पहले)

कश्मीर क्षेत्र के रुझान

Posted by :-media24x7news

बीजेपी- 04
गुपकार- 47
कांग्रेस- 10
अपनी पार्टी- 8
अन्य- 34

1:15 PM(44 मिनट पहले)

जम्मू क्षेत्र के रुझान

Posted by :-media24x7news

बीजेपी- 62
गुपकार- 15
कांग्रेस- 15
अपनी पार्टी- 2
अन्य- 26

12:34 PM(एक घंटा पहले)

174 सीटों के रुझान आए

Posted by :-media24x7news

PAGD- 64 ( 62 पर बढ़त, 2 पर जीत) 
BJP- 48
INC- 19 (18 पर बढ़त, 1 पर जीत)
JKAP- 5 (4 पर बढ़त, 1 पर जीत)
अन्य- 38 (31 पर लीड, 7 पर जीत)

12:30 PM(एक घंटा पहले)

156 सीटों के रुझान आए

Posted by :-media24x7news

280 में 156 सीटों के रुझान आ गए हैं. गुपकार गठबंधन यानी PAGD 51 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि उसके दो उम्मीदवार जीत चुके हैं. वहीं, बीजेपी 47 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस के 17 प्रत्याशी आगे हैं, जबकि एक को जीत मिल चुकी है. इनके अलावा JKAP एक सीट जीत चुकी है और 4 पर आगे चल रही है और अन्य 33 सीटों (6 जीते) पर आगे हैं.
 

11:37 AM(2 घंटे पहले)

90 सीटों के रुझान

Posted by :-media24x7news

गुपकार गठबंधन (PAGD)- 23 

बीजेपी- 38

कांग्रेस- 7

JKAP- 4

अन्य- 18

11:19 AM(2 घंटे पहले)

29 सीटों पर बीजेपी आगे

Posted by :-media24x7news

280 में से 77 सीटों के रुझान आ गए हैं. इनमें गुपकार गठबंधन 19 सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी 29 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 6, JKAP 4 और अन्य 7 सीटों पर आगे है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक सीट जीत ली है.

10:50 AM(3 घंटे पहले)

जम्मू रीजन में बीजेपी को बढ़त

Posted by :- media24x7news

कश्मीर घाटी का ताजा रुझान इस प्रकार है...
Gupkar: 08
BJP: 05
Apni Party: 01
Cong: 02
Others: 08

जम्मू क्षेत्र के रूझान इस प्रकार हैं...
Total trends: 54
BJP: 21
Gupkar: 06
Cong: 09
Others: 18

10:46 AM(3 घंटे पहले)

ताजा रुझानों में बीजेपी आगे निकली

Posted by :- media24x7news

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त वापसी की है. अभी तक आए 51 सीटों के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी अब गुपकार गठबंधन से आगे निकल गई है.
PAGD 12
BJP 18
INC 3
JKAP 3
OTHER 15

10:24 AM(3 घंटे पहले)

आगे निकला गुपकार गठबंधन

Posted by :- media24x7news

डीडीसी चुनावों में बीजेपी और गुपकार गठबंधन में कांटे की टक्कर जारी है. ताजा अपडेट में गुपकार गठबंधन ने तेजी से बढ़त बनाई है.

Gupkar 19
BJP 11
Others 10

10:19 AM(3 घंटे पहले)

ताजा रुझानों में कांटे की टक्कर

Posted by :- media24x7news

सुबह 10.15 बजे तक 32 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिसमें ये तस्वीर उभरी है...

PAGD 10
BJP 9
INC 2
JKAP 3
OTHER 8

10:04 AM(3 घंटे पहले)

लगातार बदल रही है तस्वीर...

Posted by :- media24x7news

जम्मू-कश्मीर के डीडीसी चुनाव के रुझानों में लगातार तस्वीर बदल रही है. सुबह 10 बजे तक के रुझानों में कुछ ऐसी तस्वीर है...

PAGD 11
BJP 8
INC 2
JKAP 3
OTHER 4

9:49 AM(4 घंटे पहले)

सामने आने लगे शुरुआती रुझान...

Posted by :- media24x7news

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक, गुपकार गठबंधन 9 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि बीजेपी 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

9:09 AM(4 घंटे पहले)

वोटों की गिनती शुरू...

Posted by :- media24x7news

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सभी 280 सीटों पर बैलेट पेपर से वोट डाले गए थे, ऐसे में अब वोटों की गिनती हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि शाम तक नतीजे पूरी तरह से आ जाएंगे. बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने दावा किया है कि जम्मू संभाग के साथ-साथ कश्मीर में भी बीजेपी को बड़ी जीत मिलेगी. 

 

7:18 AM(6 घंटे पहले)

कितनों की किस्मत दांव पर?

Posted by :- media24x7news

केंद्र शासित प्रदेश में सभी आठ चरणों में कुल 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज तीस लाख से अधिक मतों की गिनती मतगणना केंद्रों पर की जाएगी. इस मतगणना से 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. 

7:17 AM(6 घंटे पहले)

कई नेताओं को हिरासत में लिया गया

Posted by :- media24x7news

सोमवार शाम को पीडीपी के एक और वरिष्ठ नेता को हिरासत में लिया गया. जानकारी के मुताबिक पीडीपी नेता नईम अख्तर को हिरासत में रखा गया है. इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर कल डीडीसी के चुनाव परिणामों में हेरफेर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. बता दें कि इससे पहले पीडीपी के दो वरिष्ठ नेताओं को दक्षिण कश्मीर में हिरासत में लिया गया था. यानी फिलहाल पीडीपी के तीन नेता हिरासत में हैं. सूत्रों के मुताबिक राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन नेताओं को हिरासत में लिया गया है.

7:17 AM(6 घंटे पहले)

कैसे देख पाएंगे नतीजे?

Posted by :- media24x7news

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणामों को कहीं से भी ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकेगा. आप 280 डीडीसी निर्वाचन क्षेत्रों के मतगणना के रुझान, पार्टी-वार रुझान और अंतिम परिणाम http://ceojk.nic.in पर जाकर कहीं से भी देख सकते हैं.

You can share this post!

Comments

Leave Comments