जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए 4 दोस्त कार से 40 किमी दूर शहर गए और जब पार्टी से वापस लौटे तो एक्सीडेंट में चारों की जान चली गई. रविवार को एक दोस्त का जन्मदिन था और सोमवार को दूसरे दोस्त का. जिसका सोमवार को बर्थडे था, वह खुद कार चला रहा था और 10 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. दिल दहला देने वाली यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की है.
कार्तिक पालीवाल का सोमवार को जन्मदिन था और उसके दोस्त नवजोत का रविवार को बर्थडे था. पार्टी करने के लिए सभी रविवार को डबरा से 40 किमी दूर ग्वालियर आए थे. ग्वालियर के एक दोस्त के फ्लैट में जश्न मनाया गया, इसके बाद वह रात को ही डबरा घर के लिए निकल पड़े.
रात में कार कार्तिक ही चला रहा था. ग्वालियर से निकलते समय वह काफी स्पीड में थे. तभी जौरासी घाट पर एक अन्य तेज रफ्तार कार ने कट मारा जिससे गाड़ी कार्तिक से नहीं संभली और गाड़ी घाटी में जा गिरी. इसमें चारों दोस्तों की मौत हो गई. हादसा इतना खतरनाक था कि कार की डिक्की तक अलग हो गई.
कार्तिक की 10 महीने पहले ही शादी हुई थी. उसकी पत्नी अभी मायके में ही थी. पत्नी को शुरू में खबर दी गई थी कि कार्तिक घायल है जिससे बार-बार वह कार्तिक की हालत के बारे में पूछ रही थी. वहीं, नवतोज का रविवार को जन्मदिन था जिसे मनाने के लिए चारों दोस्त ग्वालियर गए थे.
बता दें कि ग्वालियर से डबरा जा रही एक कार जौरासी के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी. कार में सवार डबरा के चार युवकों की मौत हो गई थी. एक युवक की हालत गंभीर बताई गई थी. यह हादसा रविवार देर रात को हुआ था. बिलौआ पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों के शव ग्वालियर ले आई थी.
30 वर्षीय शिवम पुत्र राजेंद्र (गप्पे) शर्मा निवासी ऊषा कालोनी, 27 वर्षीय नवजोत पुत्र धर्मजीत सिख निवासी ठाकुर बाबा रोड, 30 वर्षीय शिवम पुत्र अवधेश खागट, कार्तिक पुत्र देवकीनंदन पालीवाल कार में सवार होकर ग्वालियर से डबरा घर लौट रहे थे.
अचानक जौरासी घाटी पर वनचौकी के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में चारों युवकों की दर्दनाक मौत गई. एक अन्य युवक घायल बताया गया था . उनके अन्य साथी एक अन्य कार में सवार थे. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी.
इस दर्दनाक हादसे में शहर के 4 नौजवानों की मौत के बाद डबरा शहर पूरा गम में डूब गया. यह हादसा बहुत ही हृदय विदारक था जिसमें हर व्यक्ति यह कहने को मजबूर है कि हे राम! यह क्या हुआ, ऐसा किसी के साथ ना हो.
Comments
Leave Comments