logo

  • 21
    10:05 pm
  • 10:05 pm
logo Media 24X7 News
news-details
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद में हाईवे पर बस-ट्रक की भिड़ंत में 8 की मौत, 25 जख्मी; कोहरे की वजह से हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के नानपुर इलाके में शनिवार सुबह मिनी बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इसमें आठ लोगों की मौत हो गई। 25 जख्मी हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि हादसा घने कोहरे और ओवरटेक करने की वजह से हुआ।

हादसा मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर हुआ। चश्मदीद के मुताबिक, मिनी बस की रफ्तार काफी तेज थी। यह मुरादाबाद से बिलारी की तरफ जा रही थी। ओवरटेक करते समय यह पहले एक मेटाडोर से टकराई, फिर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

पुलिस ने मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments