दिल्ली पुलिस ने बताया है कि दिल्ली स्थित इसराइली दूतावास के क़रीब धमाका हुआ है. इसमें कुछ कारों को नुक़सान भी पहुँचा है.
धमाके के बारे में भारत में इसराइल के राजदूत रॉन माल्का ने एक बयान जारी कर कहा है, ''इस हमले का उद्देश्य पता करने और हमलावर को खोजने के लिए हम भारत के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ये घटना दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 29वीं सालगिरह पर हुई है.''
दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने बयान जारी कर कहा है, "जिंदल हाउस के नज़दीक एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर शाम 5.05 बजे एक कम क्षमता वाला IED ब्लास्ट हुआ. इसमें कोई ज़ख़्मी नहीं हुआ है और ना ही किसी संपत्ति को कोई नुक़सान पहुंचा है. सिर्फ़ नज़दीक खड़ी तीन कारों के शीशे इसमें टूटे हैं. शुरुआती तौर पर यह सनसनी फैलाने की कोई शरारत लगती है."
यह इलाक़ा इसराइली दूतावास से 150 मीटर की दूरी पर है.
घटनास्थल का मुआयना करने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने कहा है कि इस मामले की जांच स्पेशल सेल करेगा और यह आंतकी हमला है या नहीं इस पर कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.
Comments
Leave Comments