logo

  • 24
    06:28 am
  • 06:28 am
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

भारत में इजरायल के राजदूत ने कहा- 'धमाके से दोनों देशों के आपसी सहयोग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा'

दिल्ली के लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजराइली दूतावास के निकट शुक्रवार शाम मामूली आईईडी विस्फोट हुआ था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घटना को लेकर इजराइल के विदेश मंत्री गाबी अश्केनाज से फोन पर बात कर उन्हें इजराइल के राजयनिकों और उसके मिशनों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया था.

राजधानी में इजरायली दूतावास के पास विस्फोट के बाद एहतियाती कदम के तौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. भारत ने इजरायल के राजयनिकों को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिया है. इसी बीच भारत में इजरायल के राजदूत डॉ रॉन मलका ने एबीपी न्यूज से बात की. डॉ रॉन का कहना है कि इस धमाके से भारत और इजरायल के आपसी सहयोग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

 

डॉ रॉन मलका ने कहा, 'कल हुए बम धमाके से साफ है कि निशाने पर इजराइली दूतावास ही था. मगर संतोष है कि दूतावास या हमारे किसी कर्मचारी को कुछ नहीं हुआ. इस मामले की जांच अभी शुरुआती दौर में है. ऐसे में यह बताना जल्दबाजी होगा कि इसके पीछे कौन है. लेकिन सभी पहलुओं की जांच होगी. इसमें हम भी भारतीय जांच अधिकारियों के संपर्क में हैं. जरूरत पड़ने पर इजराइली जांच एजेंसियों का शामिल होना भी हमारे आपसी सहयोग का ही हिस्सा है.'

 

"दोनों देशों के आपसी सहयोग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा"
इजरायली दूत ने आगे कहा, 'यह हमला ऐसे वक्त पर किया गया जब दोनों देश अपने पूर्ण राजनयिक सम्बंधों की 29वीं सालगिरह मना रहे थे. स्पष्ट है कि इसको निशाना बनाते हुए संदेश देने की कोशिश की गई. लेकिन इससे दोनों देशों के आपसी सहयोग पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बल्कि हमारे संबंध और सहयोग इससे और अधिक ताकतवर बनकर उभरेंगे.'

 

इजरायली राजदूत ने भारत पर भरोसा जताते हुए कहा, 'हमारा भारत की तरफ से दी जा रही सुरक्षा पर पूरा भरोसा है. उम्मीद है कि इस घटना और उसके पीछे काम करने वाले लोगों का भी जल्द पता लगेगा. जो लिफाफा मिला है या धमाके की जगह से जो भी निशान मिले हैं. वो सभी जांच का हिस्सा हैं. उन सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है.'

 

स्पेशल सेल का इजराइली दूतावास के निकट दौरा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज सुबह इजराइली दूतावास के निकट उस स्थल का दौरा किया, जहां आईईडी विस्फोट हुआ था. अधिकारियों ने बताया कि दल विस्फोट की जांच कर रहा है और इस संबंधी सबूत एकत्र कर रहा है. सूत्रों ने बताया कि विस्फोट स्थल पर जांचकर्ताओं को इजराइली दूतावास का पता लिखा एक लिफाफा मिला है.

 

धमाका उस समय समय हुआ, जब वहां से कुछ किलोमीटर दूर गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन के तौर पर होने वाला 'बीटिंग रीट्रिट' कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे.

You can share this post!

Comments

Leave Comments