logo

  • 21
    10:42 pm
  • 10:42 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

पीएम मोदी के भाषण के बाद बोले किसान नेता राकेश टिकैत, हमने कब कहा MSP खत्म हो रहा है

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा, 'हमने कब कहा कि MSP खत्म हो रहा है. हमने कहा कि MSP पर एक कानून बनना चाहिए.'

नई दिल्ली: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए आज (सोमवार) किसान आंदोलन की भी चर्चा की और किसानों से आंदोलन खत्म कर बातचीत करने का न्योता दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि MSP था, MSP है और MSP जारी रहेगा. अब पीएम मोदी के इस बयान के बाद भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का बयान आया है.

राकेश टिकैत ने कहा, 'हमने कब कहा कि MSP खत्म हो रहा है. हमने कहा कि MSP पर एक कानून बनना चाहिए. अगर ऐसा कानून बनता है तो देश के सभी किसानों को इससे फायदा होगा. अभी MSP पर कोई कानून नहीं है और किसान ट्रेडर्स के हाथों लूट लिया जाता है.'

पीएम मोदी ने सदन में अपने संबोधन में किसानों के आंदोलन को लेकर कहा, 'हम सब मिल-बैठकर बात करने को तैयार हैं. मैं आज सदन से सभी को निमंत्रण देता हूं.' पीएम ने इसके साथ ही सदन के माध्यम से किसानों को आश्वस्त किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) जारी रहेगा. उन्होंने कहा, 'MSP था, MSP है और MSP रहेगा. हमें भ्रम नहीं फैलाना चाहिए.'

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments