logo

  • 21
    10:15 pm
  • 10:15 pm
logo Media 24X7 News
news-details
बिजनेस

Share Market: नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे Sensex, Nifty, बैंक, ऑटो शेयरों ने मचाया धमाल

 हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार आज नई ऊंचाई पर खुले हैं. निफ्टी 140 अंकों की तेजी के साथ 15,064.30 पर खुला. जबकि सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ 51200 के ऊपर खुला है. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

Share Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार आज नई ऊंचाई पर खुले हैं. निफ्टी 140 अंकों की तेजी के साथ 15,064.30 पर खुला. जबकि सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ 51200 के ऊपर खुला है. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में खरीदारी दिख रही है 

सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाए नए रिकॉर्ड 

आज निफ्टी ने 15,122 का नया रिकॉर्ड बनाया है, जबकि सेंसेक्स ने 51,424.41 का नया रिकॉर्ड बनाया है. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी 2 परसेंट की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा ऑटो शेयरों में 2.4 परसेंट की तेजी है. इसके अलावा मेटल और रियल्टी शेयरों में भी मजबूती है. ICICI Bank, HDFC Bank, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजार की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान दिया है. 

फिलहाल सेंसेक्स 644 अंकों की मजबूती के साथ 51,376 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 187 अंकों की मजबूती के साथ 15,111 पर कारोबार कर रहा है. यानी सेंसेक्स और निफ्टी अपने लाइफ टाइम रिकॉर्ड लेवल के आस-पास ही ट्रेड कर कर रहे हैं  

निफ्टी में चढ़ने वाले

महिंद्रा एंड महिंद्रा, GAIL, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, हिंडाल्को, SBI, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, ONGC, टाइटन 

निफ्टी में गिरने वाले 

डिवीज लैब, ब्रिटानिया, UPL, NTPC, सिप्ला बजाज ऑटो, HCL टेक

बैंक शेयरों में तेजी 

एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक, SBI, HDFC Bank, IDFC फर्स्ट बैंक, RBL बैंक, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, फेडरल बैंक 

ऑटो शेयरो ने पकड़ी रफ्तार

महिंद्रा एंड महिंदा, एक्साइड इंडस्ट्रीज, मदरसन सूमी, टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, भारत फोर्ज, अमारा राजा बैटरी, TVS मोटर्स, मारुति

मेटल शेयरों में मजबूती 

हिंदुस्तान कॉपर, APL अपोलो, हिंडाल्को, NMDC, जिंदल स्टील, JSW स्टील, हिंदुस्तान जिंक

IT शेयरों में खरीदारी 

नौकरी डॉट कॉम, कोफोर्ज, टेक महिंद्रा, माइंडट्री, एम्फैसिस, विप्रो 

You can share this post!

Comments

Leave Comments