logo

  • 21
    10:15 pm
  • 10:15 pm
logo Media 24X7 News
news-details
मूवी

Dasvi First Look: Abhishek Bachchan अब करेंगे 'Dasvi' पास, Tweet में इनसे कराई मुलाकात!

 

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) का First Look शेयर किया है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन का अंदाज पहले से काफी बदला-बदला नजर आ रहा है.

Dasvi First Look: Abhishek Bachchan अब करेंगे 'Dasvi' पास, Tweet में इनसे कराई मुलाकात!

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन  (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपने अलग-अलग किरदारों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. वहीं अब उनकी मोस्ट-अवेटेड फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) से उनका पहला लुक (First Look) आउट हो गया है. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने खुद फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) का First Look शेयर किया है. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन का अंदाज पहले से काफी बदला-बदला नजर आ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के कुछ कैरेक्टर पोस्टर भी रिलीज किए हैं.

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन  (Abhishek Bachchan) के साथ यामी गौतम (Yami Gautam) और निमरत कौर (Nimrat Kaur) भी नजर आएंगी. तीनों के दमदार कैरेक्टर पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गए हैं. अभिषेक बच्चन ने अपने लुक को शेयर करते हुए लिखा है, 'मिलिए गंगाराम चौधरी से. दसवीं की शूटिंग आज से शुरू...' देखिए ये पोस्टर...

इस पोस्टर में अभिषेक बच्चन एक दबंग नेता जैसे अवतार में नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म में वह एक दबंग कैदी की भूमिका में नजर आने वाले हैं. कहानी जेल के अंदर की है जिसमें जेल प्रशासन धीरे-धीरे कैदी में बदलाव लाता है और अनुशासन से रहना सिखाता है. इसी दौरान वह नेता कैदी दसवीं पास करके एक अच्छे नागरिक के रूप में बाहर निकलता है.

इस फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा कर रहे हैं. वहीं, यामी गौतम ज्योति देसवाल नाम के पुलिस कॉप का रोल कर रही हैं. निमरत कौर विमला देवी की भूमिक में नजर आएंगी.

You can share this post!

Comments

Leave Comments