logo

  • 21
    10:20 pm
  • 10:20 pm
logo Media 24X7 News
news-details
गुजरात

Gujarat Civic Polls Result LIVE: गुजरात निकाय चुनावों के वोटों की गिनती जारी, BJP को भारी बढ़त

 

Gujarat Local Body Election 2021: गुजरात में छह महानगरपालिकाओं के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है, जिसके लिए 21 फरवरी को वोट डाले गए थे. मतगणना में 2275 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

Gujarat Civic Polls Result LIVE: गुजरात निकाय चुनावों के वोटों की गिनती जारी, BJP को भारी बढ़त

  1. गुजरात में छह महानगरपालिकाओं के लिए वोटों की गिनती
  2. बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला
  3. अभी सभी छह महानगरपालिकाओं में भाजपा का कब्जा है

अहमदाबाद: गुजरात में छह महानगरपालिकाओं के लिए 576 सीटों पर वोटों की गिनती (Gujarat Civic Polls Result) जारी है और रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) आगे चल रही है. छह महानगरपालिकाओं अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर में रविवार (21 फरवरी) को वोट डाले गए थे और 48.15 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

दोपहर 12 बजे तक बीजेपी 192 सीटों पर आगे

बीजेपी- 192 सीटों पर आगे
कांग्रेस- 39 सीटों पर आगे
अन्य- 19 सीटों पर आगे

सुबह 11 बजे तक बीजेपी 124 सीटों पर आगे

124 सीट पर बीजेपी आगे
32 सीट पर कांग्रेस आगे
4 सीट पर AIMIM आगे
12 सीट पर आप आगे

2275 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

बता दें कि छह महानगरपालिकाओं में कुल मिलाकर 2275 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा. जिनमें से 577 भाजपा के, 566 मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस, 91 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, 470 आम आदमी पार्टी, 353 अन्य दलों के तथा 228 निर्दलीय हैं. राज्य की कई नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुका पंचायतों में 28 फरवरी को मतदान होगा और उसकी मतगणना दो मार्च को होगी.

किस नगरपालिका में हुई कितनी वोटिंग

नगरपालिका वोटिंग प्रतिशत
अहमदाबाद 42.53
सूरत 46.09
राजकोट 50.75
वडोदरा 47.99
जामनगर 53.64
भावनगर 49.47
कुल 48.15

बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला

गुजरात की इन छह महानगरपालिकाओं में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्य विपक्षी कांग्रेस (Congress) के बीच है. अभी सभी छह महानगरपालिकाओं में भाजपा का कब्जा है और पार्टी का पिछले कई कार्यकाल से इन छह नगर निगमों पर शासन रहा है. इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने दावा किया है कि वह बीजेपी और कांग्रेस के सामने एक प्रभावी विकल्प होगी, जबकि असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पहली बार स्थानीय निकाय चुनाव लड़ रही है.

You can share this post!

Comments

Leave Comments