logo

  • 27
    02:09 am
  • 02:09 am
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

कोरोना के धमाके के बीच राहत, 430 जिलों में 28 दिन से नहीं आया एक भी केस

देशभर में होली के मौके पर कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामले भी 6 लाख के करीब पहुंच गए हैं। लेकिन इन सब के बीच जो एक राहत की खबर है वह यह है कि देश के एक-दो नहीं बल्कि 430 जिले ऐसे भी हैं जहां बीते 28 दिनों से कोरोना वायरस का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश के 430 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोरोना का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है लेकिन डॉक्टर हर्षवर्धन ने लोगों से कहा कि कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 8 राज्य कोरोना संक्रमण का हब बने हुए हैं और चिंता कारण हैं। इन राज्यों में कोरोना के कुल 85 फीसदी केस सामने आए हैं।

बता दें कि बीते 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के 56,211 नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक देश में कोरोना का कुल आंकड़ा अब 12,095,855 तक पहुंच गया है। 

फिलहाल देश में एक्टिव केसों की संख्या 5,40,720 हो गई है। सोमवार को देश भर में एक्टिव केसों के आंकड़े में 18,912 का इजाफा हुआ है। सोमवार को कोरोना के चलते 271 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश भर में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1,62,114 हो गया है। अब तक देश में 11,393,021 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से बाहर आ चुके हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के 68 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments