logo

  • 24
    07:29 am
  • 07:29 am
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

जानलेवा हो रहा कोरोना? एक दिन में नए मामलों की रफ्तार घटी, पर मौतों का आंकड़ा 350 पार

भारत में कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों में बुधवार को थोड़ी राहत मिली है। बीते 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 53 हजार 480 नए मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं इस दौरान 41 हजार 280 मरीज ठीक हो गए हैं। हालांकि, चिंता की बात यह है कि इस बीच मौत का आंकड़ा साढ़े तीन सौ पार कर गया है।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन में कोरोना वायरस से 354 लोगों की जान गई है। 

इसी के साथ अब भारत में कोरोना वायरस के कुल 1 करोड़ 21 लाख 49 हजार 335 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 14 लाख 34 हजार 301 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

 

अभी देश में कोरोना वायरस के 5 लाख 52 हजार 566 सक्रिय मामले हैं और अभी तक कुल मौतों का आंकड़ा 1 लाख 62 हजार 468 पहुंच गया है। 

You can share this post!

Comments

Leave Comments