ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से गिरफ्तार किए गए एक्टर एजाज खान को बुधवार सुबह मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया। मुंबई की एक अदालत में रिमांड की मांग के लिए पेश करने से पहले उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया है। इस बीच एजाज खान ने पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके घर से सिर्फ नींद की 4 गोलियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी का गर्भपात हो गया था। इसके चलते वह काफी तनाव में रहती थी और डिप्रेशन से बचने के लिए नींद की गोलियां का इस्तेमाल करती रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजाज खान का नाम ड्रग्स जांच में तब सामने आया जब ड्रग पैडलर साहब बटाटा को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि वो इससे पहले साल 2018 में भी प्रतिबंधित दवाओं को लेकर गिरफ्तार हो चुके हैं।
बता दें कि करीब 8 घंटे तक लगातार पूछताछ करने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एजाज खान को मंगलवार को अरेस्ट कर लिया था। इससे पहले उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब न देने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब कोर्ट में पेश कर एनसीबी एजाज खान को उसकी रिमांड में सौंपने की मांग करेगी। एजाज खान पहले भी ड्रग्स और प्रतिबंधित दवाओं को लेेकर चर्चा में रह चुके हैं।
Comments
Leave Comments