पश्चिम बंगाल और असम के विधानसभा चुनाव के दूसरे राउंड में भी बड़ी संख्या में लोग मतदान के लिए निकल रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक पश्चिम बंगाल में 29.27 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं असम में अब तक 21.71 फीसदी वोटिंग हुई है। इससे साफ है कि दिन के अंत तक पश्चिम बंगाल में मतदान का प्रतिशत एक नया रिकॉर्ड भी बना सकता है। पश्चिम बंगाल में हमेशा से देश भर से ज्यादा वोटिंग प्रतिशत रहने का इतिहास रहा है।
पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण की 30 सीटों पर 19 महिलाओं सहित 171 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, असम में दूसरे चरण की 39 सीटों पर 26 महिलाओं सहित 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। बंगाल में जहां टीएमसी की सीधी लड़ाई भाजपा से है, तो असम में भाजपा को अपनी सरकार को बचाए रखने की चुनौती है। सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार के दौरान अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बंगाल में इस चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी एवं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं।
Assembly Elections 2021 Phase 2 Voting Live:
Thu, 01 Apr 2021 11:27 AM
चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे राउंड की वोटिंग में अब तक यानी 11 बजकर 17 मिनट तक पश्चिम बंगाल 29.27 फीसदी वोट पड़े हैं, वहीं असम में 21.71 फीसदी वोटिंग हुई है।
Thu, 01 Apr 2021 10:03 AM
बंगाल में देबरा विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ के पास हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने देबरा में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह को हिरासत में लिया है। बता दें कि बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है।
Thu, 01 Apr 2021 10:00 AM
पश्चिम बंगाल: केशपुर में बूथ नंबर 173 पर मौजूद भाजपा के पोलिंग एजेंट को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर पीटा। इस हमले में घायल पोलिंग एजेंट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। भाजपा नेता तन्मय घोष के कार को भी तोड़ा गया है।
Thu, 01 Apr 2021 09:53 AM
बंगाल: देबरा में एक मतदान केंद्र के पास हंगामा हो गया है। हालांकि, स्थिति पर कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा बल मौजूद हैं। मतदाताओं का कहना है कि पार्टियों ने बाहर से गुंडों को बुलाया है। हम स्थानीय हैं, हम अशांति क्यों पैदा करेंगे? उम्मीदवार ने यहां लोगों को लाया, वे मुद्दा बनाना चाहते हैं। बता दें कि भाजपा के भारती घोष और टीएमसी के हुमायूं कबीर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।
Thu, 01 Apr 2021 09:50 AM
चुनाव आयोग के मुताबिक, बंगाल में सुबह नौ बजे तक 13.17 फीसदी तो असम में 10.15 फीदी मतदान हुए हैं।
Thu, 01 Apr 2021 09:35 AM
पश्चिम बंगाल में 9 बजे तक हुई 13.14% वोटिंग। असम में दो घंटे में 10.51 फीसदी मतदान। नंदीग्राम में भी बड़ी संख्या में मतदान के लिए निकल रहे हैं लोग।
Thu, 01 Apr 2021 08:45 AM
देबरा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार भारती घोष ने आरोप लगाया कि उनके पोलिंग एजेंट को पोलिंग बूथ संख्या 22 में अंदर नहीं जाने दिया गया। उन्होंने कहा कि मेरे पोलिंग एजेंट को टीएमसी के 150 गुंडों ने घेर लिया। वहीं बरौनिया में वोटरों को धमकाया जा रहा है और टीएमसी का चुनाव चिन्ह दिखाया जा रहा है।
Thu, 01 Apr 2021 08:34 AM
Thu, 01 Apr 2021 08:12 AM
वोट डालने से पहले शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वोटिंग जारी है और स्थिति अभी कंट्रोल में है। लोग विकास की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
Thu, 01 Apr 2021 07:38 AM
असम के सिलचल और नौगांव में ईवीएम खराब होने की शिकायत आ रही है। सिलचर के नर्तामोई बालिका विद्यालय के बूथसंख्या 146 पर वोटिंग रुक गई है, नहीं नौगांव के बूथ संख्या 26 पर भी वोटिंग प्रभावित हो रही है।
Thu, 01 Apr 2021 07:36 AM
बंगाल के पूर्वी मेदिनापुर जिले में वोटिंग जारी
Thu, 01 Apr 2021 07:19 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल और असम के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने की अपील की। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अंग्रेजी और बंग्ला भाषा में ट्वीट किया है।
Thu, 01 Apr 2021 07:02 AM
असम और बंगाल में दूसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है।
Thu, 01 Apr 2021 07:01 AM
बंगाल में केंद्रीय बलों की 650 कंपनियां तैनात
अधिकारियों की मानें तो निर्वाचन आयोग ने सभी 10,620 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है और केंद्रीय बलों की करीब 651 कंपनियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हो जाएगा जिस दौरान महत्वपूर्ण स्थानों पर राज्य पुलिस के कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 199 कंपनियां पूर्व मेदिनीपुर में, 210 कंपनियां पश्चिम मेदिनीपुर में, 170 कंपनियां दक्षिण 24 परगना में और 72 कंपनियां बांकुड़ा में तैनात की जाएंगी।
Thu, 01 Apr 2021 06:38 AM
बंगाल और असम में अब से कुछ देर यानी सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। वोट डालने के लिए असम में कतार में खड़े मतदाता।
Thu, 01 Apr 2021 06:33 AM
पश्चिम मेदिनीपुर की नौ सीटों, बांकुड़ा की आठ, दक्षिण 24 परगना की चार और पूर्व मेदिनीपुर की नौ सीटों पर आज यानी गुरुवार को सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे। पूर्व मेदिनीपुर शुभेंदु अधिकारी का गृह जिला है और इसी जिले में नंदीग्राम सीट आती है जहां उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी से है।
Thu, 01 Apr 2021 06:32 AM
तृणमूल कांग्रेस और भाजपा इस चरण की सभी 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि माकपा ने 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारें हैं। वहीं संजुक्त (संयुक्त) मोर्चा में शामिल कांग्रेस ने 13 सीटों पर और आईएसएफ ने दो सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं। यह मतदान सख्त कोविड-19 दिशा-निर्देशों के बीच होगा।
Thu, 01 Apr 2021 06:31 AM
बंगाल के पहले चरण में कितने फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी(सीईओ) आरिज आफताब ने रविवार को कहा कि 27 मार्च को हुए विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 30 निर्वाचन क्षेत्रों में 84.63 प्रतिशत मतदान हुआ। सीईओ कार्यालय ने शनिवार शाम साढ़े छह बजे प्रथम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद कहा था कि शाम पांच बजे तक 79.79 प्रतिशत मतदान हुआ।
असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 77 प्रतिशत मतदान
असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 47 सीटों के लिए शनिवार को हुए मतदान के लिए कुल पंजीकृत करीब 81.09 लाख मतदाताओं में से करीब 77 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मतदान शांतिपूर्ण रहा।
Comments
Leave Comments