logo

  • 21
    10:15 pm
  • 10:15 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की पत्नी ने मीडियाकर्मियों को बनाया अप्रैल फूल, जानें ऐसा क्या हुआ

अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ने उनके साथ विमान से कैलिफोर्निया से वाशिंगटन लौट रहे संवाददाताओं को अनोखे अंदाज में अप्रैल फूल बनाया। खाना सर्व करने के दौरान, “जैस्मिन” नाम की प्लेट लगाए हुए एक फ्लाइट अटेंडेंट ने सभी को डव आइसक्रीम बांटी। उसने काले रंग का मास्क और काले रंग का सूट पहना हुआ था और उसके बाल छोटे थे। 

आइसक्रीम बांटकर जाने के बाद कुछ मिनट बाद “जैस्मिन” इस बार बिना विग के सबके सामने हंसते हुए और 'अप्रैल फूल्स' कहते हुए आईं तब सबको मालूम चला कि फ्लाइट अंटेडेंट के भेष में जिल बाइडन थीं। प्रथम महिला के सहयोगियों ने संवाददाताओं को बताया कि ''जैस्मिन की असली पहचान मालूम चलने के बाद वे भी उतने ही चकित थे।

अपने 2019 के संस्मरण “व्येहर द लाइट एंटर्स'' में बाइडन ने स्वीकार किया था कि उन्हें मजाक करना बहुत पसंद है। ओबामा प्रशासन के दौरान जब उनके पति उपराष्ट्रपति थे, तब वह एक बार 'एयर फोर्स टू'' विमान के सामान रखने वाले हिस्से में छिपकर बैठ गईं थी जिससे वहां सामान रखने की कोशिश कर रहा व्यक्ति डर गया था। उन्होंने लिखा था, “मैं हमेशा से मानती हूं कि खुश होने के पल जब भी मिलें उन्हें चुरा लेना चाहिए।”

You can share this post!

Comments

Leave Comments