logo

  • 21
    10:49 pm
  • 10:49 pm
logo Media 24X7 News
news-details
खेल

IPL 2021 की शुरुआत से पहले महेंद्र सिंह धोनी का सात साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल, कुछ ऐसे किया फैन्स ने रिएक्ट

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम का आमना-सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। आईपीएल 2020 में प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपना पहला मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इस साल दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इसी बीच, आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले धोनी का सात साल पुराना ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर फैन्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। 

 

 

 

दरअसल, यह ट्वीट 24 मार्च साल 2014 का है, जिसमें धोनी ने लिखा है, 'फर्क नहीं पड़ता कि कौन से टीम जीतेगी, मैं यहां पर एंटरटेनमेंट के लिए हूं।' धोनी का ट्वीट जमकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीन दफा आईपीएल के खिताब को अपने नाम कर चुकी है। टीम ने साल 2018 में आखिरी बार इस ट्रॉफी को उठाया था। यूएई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन चेन्नई पहली बार अंतिम चार में पहुंचने में नाकाम रही थी। टीम ने छह जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट समाप्त किया था। 

 

 

सीएसके ने इस बार ऑक्शन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली और अनकैप्ड प्लेयर कृष्णाप्पा गौतम को टीम में शामिल करने के लिए जमकर पैसा लुटाया है। टीम ने पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन के बावजूद अपने अनुभवी खिलाड़ियों को रिटेन किया है। टीम ने ड्वेन ब्रावो, फैफ डुप्लेसी, लुंगी एंगिडी जैसे विदेशी प्लेयरों को टीम में बरकरार रखा है। चेन्नई की टीम आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक इस बार कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर एक भी मैच नहीं खेलती दिखाई देगी।
 

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments