logo

  • 21
    10:15 pm
  • 10:15 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

बॉलीवुड में जारी कोरोना का कहर, भूमि पेडनेकर और अक्षय कुमार के बाद कोविड की चपेट में आए विक्की कौशल

पूरे देश के साथ ही साथ इन दिनों बॉलीवुड में भी कोविड का कहर देखने को मिल रहा है। हाल ही में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के कोविड संक्रमित होने की खबर सामने आई, तो इसके बाद अब विक्की कौशल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। विक्की ने सोशल मीडिया पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है।

अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें
विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा, 'सभी सावधानियों के बाद भी मैं कोविड संक्रमित हो गया हूं। कोरोना संक्रमित होने के बाद मैं सभी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रहा हूं और घर पर ही क्वरंटीन हूं। इसके साथ ही सभी मेडिकल निर्देशों का भी पालन कर रहा हूं। मेरा सभी से निवेदन है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वो भी अपना टेस्ट करवा लें। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।'

 

भूमि भी कोविड की चपेट में
याद दिला दें कि विक्की कौशल के कुछ देर पहले ही भूमि ने भी सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी कि वो कोविड की चपेट में आ गई हैं। भूमि ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज मेरे अंदर कोविड-19 के हल्के लक्षण पाए गए हैं। मैं ठीक महसूस कर रही हूं और खुद को आइसोलेट कर चुकी हूं। डॉक्टर और हेल्थ प्रोफेशनल्स के साथ टच में हूं और सभी सावधानियां बरत रही हूं। जो भी व्यक्ति मेरे कॉन्टैक्ट में आया है, वह अपनी जांच करा ले।' 'विटामिन-सी और खाने-पीने का ख्याल रख रही हूं। कोई भी व्यक्ति इस स्थिति को हल्के में न लें। मैंने भी हर तरह की सावधानी बरती थी, लेकिन फिर भी मुझे वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। मास्क पहनकर रहें और हाथों को समय-समय पर धोते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और सही से चीजें करें।'

 

बीते दिन अक्षय ने भी दी थी जानकारी
गौरतलब है कि अक्षय कुमार भी हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए हैं। ऐसे में फैन्स को इस बारे में जानकारी देने के बाद अक्षय ने आज एक और पोस्ट किया और लिखा, 'आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद, लगता है ये काम कर रहा है, मैं ठीक हूं, पर एहतियात के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है। उम्मीद करता हूं जल्द घर आऊंगा, अपना ख्याल रखें।'

 

बॉलीवुड में जारी कोविड का कहर
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में अक्षय कुमार, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर के अलावा भी कई सितारे कोविड की चपेट में आ चुके हैं। इस लिस्ट में गोविंदा, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मिलिंद सोमन, आमिर खान, आर माधवन, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, सिद्धांत चतुर्वेदी, तारा सुतारिया, रमेश तौरानी, बप्पी लाहिड़ी और सतीश कौशिक सहित कई सितारे शामिल हैं।

You can share this post!

Comments

Leave Comments