BSEB Bihar Board 10th Result 2021 Live Updates : बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने में कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। दोपहर साढ़े 3 बजे परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। नतीजे onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा livehindustan.com पर भी चेक किए जा सकेंगे। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया की सोमवार को शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी नतीजों ( Bihar Board Matric Result 2021 ) की घोषणा करेंगे। हालांकि इस बार कोरोना महामारी से पैदा हुए हालातों और राज्य सरकार की गाइडलाइंस के चलते परिणाम की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जाएगा। परिणाम की घोषणा से सम्बंधित प्रेस रिलीज, फोटो, वीडियो एवं अन्य सूचनाएं बाद में ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध करवा दी जाएंगी। मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार रहेंगे।
यहां पढ़ें बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का Live अपडेट
12:23 PM : एक्सपर्ट्स की मानें तो इस साल भी मैट्रिक का रिजल्ट 80 फीसद के आसपास ही रहने की उम्मीद है। बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा का रिजल्ट भी 2020 और 2021 में लगातार 80 फीसद के आसपास ही रहा है।
11:50 AM : इस साल कैसा रहेगा सिमुलतला का रिजल्ट
पिछले साल सिमुलतला स्कूल ने अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन किया था। मैट्रिक की टॉप 10 लिस्ट में 41 विद्यार्थी थे, जिसमें से सिर्फ 3 बच्चे ही सिमुलतला के थे। टॉप 5 में इस भी सिमुलतला का स्टूडेंट नहीं था। सिमुलतला स्कूल के राज रंजन मेरिट लिस्ट में 7वें स्थान पर थे और उन्हें 474 अंक मिले थे।
11:13 AM : आर्ट्स, साइंस या कॉमर्स, किस आधार पर चुनें 11वीं में स्ट्रीम
10वीं के बाद आपका एक फैसला यह तय करेगा कि आप आगे जाकर क्या बनेंगे। 11वीं में प्रवेश लेते समय आपको साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में से किसी एक को चुनना होगा। स्ट्रीम के चुनाव में कोई जल्दबाजी न करें। किसी के दबाव न आएं। अपनी रुचि को पहचानें। हर स्ट्रीम की पूरी जानकारी लें। आर्टस हो, विज्ञान हो या फिर कॉमर्स। हर स्ट्रीम में आगे क्या संभावनाएं है, आपकी रूचि के हिसाब से क्या वो स्ट्रीम आपके लिए बेहतर है। ये जानना बेहद जरूरी है। आमतौर पर देखा जाता है कि स्ट्रीम चयन में माता पिता का दबाव देखने को मिलता है ज्यादातर छात्र अपने अभिभावकों के दबाव में आकर स्ट्रीम का चयन तो कर लेते हैं लेकिन अपने इच्छानुसार स्ट्रीम न मिलने के कारण अपना बेस्ट नहीं दे पाते। इसीलिए जरूरी है कि किसी के दबाव में आकर कोई फैसला न लें। अपने दिमाग में पहले ये सेट कर लें कि आपकी रुचि किस सब्जेक्ट में है और भविष्य में क्या बनना चाहते हैं। उस हिसाब से आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस चुनें।
निर्णय लेने के दौरान इन बातों पर गौर करना चाहिए-
- रुचि को दें प्राथमिकता
- जुनून का आकलन करें
- अपनी शक्तियों और कमजोरियों का विश्लेषण करें
- सही करियर विकल्प की पहचान करें
- दूसरों की मदद लें
- ज्यादा कंफ्यूजन हो तो करियर काउंसलर से बात कर स्ट्रीम चुनें
- लोगों की नहीं करें परवाह
- अपने वरिष्ठ / अभिभावक / शिक्षक के साथ चर्चा करें।
- अभिभावकों को भी बच्चों पर दबाव नहीं बनाना चाहिए।
10:06 AM : यहां जानें पिछले 10 सालों का पास प्रतिशत, यानी कितने फीसदी बच्चे हुए पास
साल - प्रतिशत
2009 - 68.3 फीसदी
2010 - 70.9 फीसदी
2011 - 72.32 फीसदी
2012 - 72.56 फीसदी
2013 - 73.48 फीसदी
2014 - 76.05 फीसदी
2015 - 75.17 फीसदी
2016 - 47.15 फीसदी
2017 - 50.12 फीसदी
2018 - 68.89 फीसदी
2019 - 80.73 फीसदी
2020 - 80.59 फीसदी
09:20 AM : कई विद्यार्थियों को यह कंफ्यूजन होती है कि उन्हें ऑब्जेक्टिव व सब्जेक्टिव सेक्शन में अलग अलग पास होना होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। एक पेपर में पास होने के लिए आपके उस पेपर में कुल प्राप्तांक ही देखे जाएंगे।
08:33 AM : अगर कोई विद्यार्थी कंपल्सरी सब्जेक्ट में फेल हो जाता है तो बोर्ड विद्यार्थी द्वारा चुने गए एडिश्नल सब्जेक्ट के मार्क्स को ले लेगा और छात्र को पास कर दिया जाएगा।
सोशल साइंस और साइंस समेत प्रैक्टिल विषयों में छात्र को थ्योरी और इंटरनल असेसमेंट दोनों में पास होना जरूरी होगा।
07:56 AM : ग्रेस मार्क्स से हो सकते हैं हजारों विद्यार्थी पास
एक कोई विद्यार्थी एक या दो सब्जेक्ट में कुछेक नंबरों से फेल हो जाता है, तो बिहार बोर्ड उसे ग्रेस मार्क्स से पास कर सकता है। इस बार ग्रेस मार्क्स को लेकर बिहार बोर्ड ने कोई ताजा अपडेट नहीं दिया है। पिछले साल मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में 2.14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को ग्रे मार्क्स देकर पास किया गया था। कक्षा 12 परीक्षा के 1,32,486 छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गए थे और उनमें से 72,610 उत्तीर्ण हुए थे। वहीं 10 की परीक्षा में 2,08,147 छात्र परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल रहे थे। इनमें 1,41,677 स्टूडेंट्स ग्रेस मार्क्स देकर सफल हुए हैं।
07:26 AM : पासिंग मार्क्स - पास होने के लिए एक विद्यार्थी को हर पेपर में कम से कम 30-30 फीसदी मार्क्स लाने होंगे।
06:55 AM : 26 मार्च को जारी हुआ था इंटर रिजल्ट, जानें कैसा रहा
बिहार बोर्ड ने 26 मार्च को इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। कुल पास प्रतिशत 78.04 फीसदी रहा जो कि पिछले वर्ष (80.44 फीसदी) के मुकाबले 2.4 फीसदी कम है। आर्ट्स में 77.97 फीसदी, कॉमर्स में 91.48 फीसदी और विज्ञान में 76.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। आर्ट्स में मधु भारती और कैलाश कुमार ने 463 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया। कॉमर्स में सुगंधा कुमारी ने 471 अंकों और साइंस में सोनाली कुमारी ने 471 अंकों के साथ टॉप किया।
06:26 AM: इससे पहले रविवार को बिहार बोर्ड ने टॉपर वेरिफिकेशन व मेरिट लिस्ट तैयार करने का काम पूरा कर लिया। कंप्यूटर पर मार्क्स पहले ही फीड किए जा चुके थे। विशेषज्ञों द्वारा टॉपरों की कॉपियां भी री-चेक करवाईं गईं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटर रिजल्ट की घोषणा के समय ही बता दिया था कि मैट्रिक रिजल्ट जारी करने की तैयारी चल रही है। मूल्यांकन समाप्त हो चुका है। अप्रैल के पहले सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो सकता है।
परीक्षार्थी नतीजे onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे।
अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट जारी होते ही आपको मोबाइल पर अलर्ट या नोटिफिकेशन आ जाए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, आपको लाइव हिंदुस्तान सबसे पहले नोटिफिकेशन भेजेगा जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
नीचे दिए गए लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन
बिहार बोर्ड 10 वीं 2021 का रिजल्ट बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021
06:05 AM : पिछले वर्ष का मैट्रिक रिजल्ट
पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इसकी घोषणा में देरी हुई थी। पिछले वर्ष (2020) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे। परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया था। 2020 का रिजल्ट 2019 की तुलना में मामूली सा कम रहा था। 2019 में 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
05:30 AM: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र थे।
05:10 AM: इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड या बीएसईबी) ने 10वीं परीक्षा की 'आंसर की' 20 मार्च 2021 को जारी कर दी थी। इस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 22 मार्च तक का समय दिया गया था।
Comments
Leave Comments