logo

  • 21
    10:17 pm
  • 10:17 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

Aadhaar को मोबाइल नंबर से जोड़ने का आसान तरीका, जानें पूरा प्रोसेस

फर्जी दस्तावेज जारी कर सिम कार्ड खरीदने वाले जालसाजों, मनी लॉन्ड्ररों, अपराधियों को रोकने के लिए सरकार ने आपके मोबाइल फोन नंबर (Mobile Number) के साथ आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। यह प्रोसेस प्रीपेड के साथ-साथ पोस्ट-पेड कनेक्शन के लिए भी जरूरी है। अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को मोबाइल नंबर से लिंक नहीं कराया है, अब आप घर बैठे ऑनलाइन भी इस काम को कर सकते हैं। वहीं अगर आप ऑनलाइन लिंक नहीं कर पा रहे हैं तो आधार केंद्र जा सकते हैं। आइये आपको बताते हैं मोबाइल को आधार से लिंक करने का ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रोसेस: 

 

नए मोबाइल नंबर को Aadhaar से कैसे करें लिंक
>> जब आप मोबाइल फोन की दुकान से एक नया सिम कार्ड खरीदते हैं तो आपको पहचान और पते का प्रूफ देने के लिए Aadhaar देने होता  है। 
>> इसके बाद ऑपरेटर आपका फिंगरप्रिंट स्कैन करेगा और आपके आधार को वेरीफाई करेगा।
>> नए सिम कार्ड आपको तभी इशू किया जायगा जब वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होगा। इसके बाद आपका सिम कार्ड लगभग एक घंटे में एक्टिव हो जाता है।

 

OTP के जरिए आधार को अपने मौजूदा मोबाइल नंबर से ऐसे करें लिंक 

Online method:
>> इसके लिए सबसे पहले टेलिकॉम ऑपरेटर की वेबसाइट पर जाएं।
>> अब आधार से लिंक कराए जाने वाला मोबाइल फ़ोन नंबर दर्ज करें।
>> इसके बाद आपने जो नंबर डाला है उस पर एक ओटीपी आएगा। वो OTP डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
>> अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
>> इसके बाद दूरसंचार ऑपरेटर द्वारा ओटीपी जेनरेशन के लिए एक संदेश भेजा जाएगा।
>> इसके बाद आपको ई-केवाईसी डिटेल से जुड़ा एक सहमति संदेश प्राप्त होगा।
>> अब आपको सभी नियमों और शर्तों को स्वीकार करना होगा और दूरसंचार कंपनी द्वारा जेनरेट किया गया ओटीपी दर्ज करना होगा।
>> इसके बाद आपको आधार और फोन नंबर के री-वेरिफिकेशन के बारे में एक कन्फर्मेशन मेसेज मिल जाएगा।

 

Offline method:
>> अपने आधार कार्ड की 'self-attested copy' लेकर अपने टेलिकॉम ऑपरेटर के आउटलेट पर जाएं।
>> अपना मोबाइल फोन नंबर दें।
>> स्टोर एक्जीक्यूटिव रजिस्टर्ड फोन नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजेगा।
>> वेरिफिकेशन के लिए को एक्जीक्यूटिव ओटीपी दें।
>> इसके बाद एक्जीक्यूटिव आपसे आपका फिंगरप्रिंट मांगेगा।
>> इसके बाद आपको अपने ऑपरेटर से एक कन्फर्मेशन एसएमएस प्राप्त होगा।
>> ई-केवाईसी के प्रोसेस को पूरा करने के लिए 'Y' लिख कर मेसेज में रिप्लाई कर दें।

 

टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर ऐसे करें मोबाइल नंबर और आधार को लिंक
>> इसके लिए अपने मोबाइल नंबर से 14546 पर कॉल करें।
>> चुनें कि आप भारतीय हैं या एनआरआई।
>>  अगर आप भारतीय नागरिक हैं तो 1 दबाएं।
>> इसके बाद आपको अपना 12 डिजिट वाला आधार नंबर एंटर करना होगा।
>> अब आपको 1 दबाकर कन्फर्म करना होगा।
>> इसके बाद एक OTP (वन टाइम पासवर्ड) आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
>> आईवीआर प्रोसेस के तहत आपसे मोबाइल नंबर, नाम, जन्म तिथि जैसी जानकारियों के लिए सहमति मांगी जाएगी।
>> फिर आपसे ओटीपी मांगा जाएगा।
>> ओटीपी डालने के बाद वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको 1 दबाना होगा।
>> मोबाइल कंपनियों की ओर से भेजा गया ओटीपी सिर्फ 30 मिनट के लिए मान्य होगा।
>> इसके बाद आपको आधार वेरिफिकेशन का एक मैसेज भेजा जाएगा।
>> आधार सत्यापन मैसेज आने का मतलब आपका नंबर आधार से लिंक हो गया है।

 

You can share this post!

Comments

Leave Comments