logo

  • 21
    10:09 pm
  • 10:09 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

अब वैक्सीन की किल्लत होगी दूर? मोदी सरकार ने राज्यों को दिए 1 करोड़ 27 लाख से अधिक टीके

अब वैक्सीन की किल्लत होगी दूर? मोदी सरकार ने राज्यों को दिए 1 करोड़ 27 लाख से अधिक टीके

 
covid vaccine theft
 

कोरोना वायरस की जंग में भारत के कई राज्यों को वैक्सीन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार लोगों की जान जा रही है तो कहीं अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन को लेकर हाय तौबा मची है। इस बीच राहत की खबर ये है कि रविवार सुबह तक देश भर के अलग-अलग राज्यों में 1 करोड़ 27 लाख से अधिक कोरोना वायरस वैक्सीन पहुंचाई गई हैं।

रविवार को, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि सितंबर तक कोवाक्सिन के उत्पादन में 10 गुना वृद्धि होगी। इसके अलावा कोविड-19 के खिलाफ काम करने वाली एंटी-वायरल दवा, रेमेडिसविर का निर्माण मई तक दोगुना होकर 7.4 मिलियन हो जाएगा।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड -19 वैक्सीन की कुल 13 करोड़ 83 लाख खुराकें प्राप्त हुईं। इनमें से 12 करोड़ 56 लाख खुराक पहले ही भेजी जा चुकी हैं (इस आंकड़े में अपव्यय भी शामिल है)। वहीं एचटी द्वारा एक्सेस किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार अन्य 1 करोड़ 27 लाख वैक्सीन रविवार दोपहर 1 बजे तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पहुंचाई गई हैं।

दिल्ली को वैक्सीन की 3,270,710 खुराक पहुंचाई गई है और 2,710,977 खुराक का इस्तेमाल किया। वहीं 220,000 खुराक पाइपलाइन में हैं। छत्तीसगढ़ को 5,716,550 वैक्सीन भेजी गई है और 5,016,042 खुराक का इस्तेमाल किया। वहीं पाइपलाइन में अन्य 200,000 खुराक हैं। उत्तर प्रदेश को 12,196,780 खुराक भेजी गई है, इसमें से 11,308,708 खुराकों की की खपत हुई, और 900,000 खुराकें पाइपलाइन में हैं। इसके अलावा कर्नाटक को 8,197,900 खुराकें भेजी गईं हैं। 7,412,024 खुराकों का इस्तेमाल हुआ है जबकि 600,000 खुराकें पाइपलाइन में हैं।इधर, पंजाब को 2,836,770 वैक्सीन पहुंचाई गई है, जिसमें उसने 2,553,754 खुराकों का इस्तेमाल किया गया है और पाइपलाइन में 300,000 अन्य खुराकें हैं।

आज के कोरोना मामलों की बात करें तो सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 2,73,810 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1619 लोगों की मौत हुई है। ये अबतक कोरोना से एक दिन में हुई सबसे अधिक मौत है। बताते चलें कि रविवार को जारी रिपोर्ट में 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 1501 लोगों की मौत हुई थी।

You can share this post!

Comments

Leave Comments