logo

  • 05
    04:21 am
  • 04:21 am
logo Media 24X7 News
news-details
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कोरोना ने बरपाया है ऐसा कहर, सिर्फ 26 दिनों दर्ज हुए 15 लाख से ज्यादा नए केस

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 48 हजार 700 नए मामले आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 43 लाख 43 हजार 727 तक पहुंच गईहै। हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि राज्य में कोरोना के मामले कम होने के पीछे एक बड़ी वजह टेस्ट की संख्या कम होना भी है। महाराष्ट्र में अभी कोरोना के 6 लाख 74 हजार 770 ऐक्टिव केस हैं और 24 घंटे में 71 हजार 736 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। 

महाराष्ट्र में बीते दो महीने से कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है। राज्य में पिछले 26 दिनों के अंदर ही कोरोना के 15 लाख से ज्यादा (1,530,663) नए मामले सामने आ चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक, इस महीने के आखिरी तक यह आंकड़ा 20 लाख तक पहुंच जाएगा।

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए राज्य में 14 अप्रैल से ही आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया था, तो वहीं 22 अप्रैल से राज्य में फुल लॉकडाउन है। हालांकि, इसका अर रोजाना आने वाले कोरोना के मामलों पर नहीं दिखा क्योंकि राज्य में अभी भी 60 से 67 हजार के बीच कोरोना केस आ रहे हैं। 

हालांकि, महाराष्ट्र के दैनिक मामलों में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले मुंबई में नए केस घटे हैं। मुंबई में अब हर दिन औसत 4 से 5 हजार मामले आ रहे हैं जबकि 14 अप्रैल को यहां कोरोना के 9 हजार 931 मामले दर्ज किए गए थे। 

You can share this post!

Comments

Leave Comments