logo

  • 21
    10:24 pm
  • 10:24 pm
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

#ResignModi को फेसबुक ने किया ब्लॉक, हल्ला मचा तो किया रिस्टोर, कहा- गलती से हो गया

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की किल्लत हो रही है। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं। इसी संदर्भ में फेसबुक पर एक हैशटैग चला- #ResignModi, मगर फेसबुक ने इसे ब्लॉक कर दिया। इसके बाद जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा तो फेसबुक ने अपनी गलती मानी और बाद में फिर इसे बहाल कर दिया। 

दरअसल, गुरुवार को फेसबुक उस वक्त विवादो में आ गया, जब उसने हैशटैग, #ResignModi को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया। हालांकि, कुछ घंटों बाद इसे फेसबुक ने गलती मानकर बहाल कर दिया। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, हमने गलती से इस हैशटैग को आस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया था। हमें भारत की सरकार ने ऐसा करने को नहीं कहा था। अब इसे रिस्टोर कर दिया गया है।'

This is what happens when you search for the hashtag #ResignModi on Facebook (at least in India). pic.twitter.com/Rzehg3meB8

— Shivam Vij (@DilliDurAst) April 28, 2021

कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया पर कुछ यूजर इस हैशटैग को चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। जब इस हैशटैग को ब्लॉक कर दिया गया और लोगों ने जब हैशटैग #ResignModi सर्च किया तो उन्हें यह मैसेज दिखाई दिया- 'ये पोस्ट्स अस्थायी रूप से छुपाए गए हैं क्योंकि इनमें से कुछ कंटेंट हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स के खिलाफ हैं।'

Today Facebook has censored all posts with the hashtag #ResignModi! Search for it, and it’s all censored.

Anyone think this would happen in a democracy? pic.twitter.com/eceWK5Sz1k

— Shivam Shankar Singh (@ShivamShankarS) April 28, 2021


इसके बाद कई फेसबुक यूजर ने हैशटैग ब्लॉक को लेकर ट्विटर पर शिकायत की। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने इसे लोकतंत्र पर खतरा भी बताया।

You can share this post!

Comments

Leave Comments