logo

  • 21
    10:10 pm
  • 10:10 pm
logo Media 24X7 News
news-details
खेल

IPL 2021: पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली 31 रनों की छोटी पारी, टीम हारी लेकिन कप्तान विराट कोहली ने की जमकर तारीफ

हरप्रीत बरार के ऑलराउंड प्रदर्शन और कप्तान केएल राहुल के नाबाद 91 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को आईपीएल 2021 के 26वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रन से हरा दिया। राहुल के नाबाद 91 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 179 रन बनाए थे। जवाब में सितारों से सजी आरसीबी 20 ओवर में आठ विकेट पर 145 रन ही बना सकी। बैंगलोर की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। उनकी पारी का अंत लेफ्ट हरप्रीत ने किया। पंजाब से मैच हारने के बाद विराट ने टीम के सकारात्मक पक्षों को लेकर बात की और 31 रनों की पारी खेलने वाले रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की।

विराट ने कहा कि, 'हमारी टीम ने तय किया था कि हम रजत पाटीदार को इस बात की छूट दें कि वे अपनी मर्जी से नबर तीन पर खुलकर खेल सकें। उनके होने से हमारी बैटिंग में बैलेंस मिलता है।' रजत की तारीफ करते हुए विराट ने कहा कि वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं, लेकिन शुक्रवार को उनका दिन नहीं था। हमने आखिरी में पंजाब को 25 रन ज्यादा बनाने दिए। अगर हमारे टीम की तरफ से एक बैट्समैन आखिर तक खेलता तो नतीजा कुछ और हो सकता था।

राहुल के सिर सजी ऑरेंज कैप, 53 रन लुटाने वाले इस बॉलर के नाम पर्पल कैप

कोहली ने कहा कि, 'एक बल्लेबाज होने के नाते हम पारी की शुरुआत में अलग-अलग चीजें कर सकते थे। मोटेरा की पिच पर इस स्कोर को हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं था। हम उस समय एक पार्टनरशिप करने की कोशिश कर रहे थे और चाह रहे थे कि स्ट्राइक रेट 110 से ज्यादा ही हो। आखिरी में हम ऐसा नहीं कर पाए और मैच हार गए। हमारे लिए अब भी कई जगह हैं, जहां हमें मेहनत करने की जरूरत है।'

इस मैच में पंजाब के लेफ्ट आर्म स्पिनर बरार ने पहले बल्ले के जौहर दिखाते हुए 17 गेंद में 25 रन बनाए और बाद में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर तीन सबसे कीमती विकेट लिए। बरार ने विराट कोहली (35), ग्लेन मैक्सवेल(0) और एबी डिविलियर्स(3) जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर पंजाब की जीत तय की। इससे पहले देवदत्त पडिक्कल (सात) भी सस्ते में आउट हो गए। इस जीत के बाद लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल में पंजाब छह प्वॉइंट्स लेकर पांचवें स्थान पर है, जबकि आरसीबी दस प्वॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments