भरी महफिल में महिला गायिका से छेड़छाड़ एक फैन को बेहद महंगी पड़ गई। फैन ने सिंगर के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश की लेकिन गायिका ने इस शख्स को ऐसा सबक सिखाया कि दुनिया उनकी तारीफ कर रही है। महिला ने इस शख्स को मंच से ही दो बार लात मारकर पीछे कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
दरअसल, मामला दक्षिणी सूडान का है। यहां यूगांडा की महिला सिंगर वेरॉनिका लगया स्टेज से लाइव परफॉर्मेंस दे रही थी। इसी दौरान एक फैन स्टेज के पास आया और वेरॉनिका के प्राइवेट पार्ट को छूने की कोशिश करने लगा, लेकिन वेरॉनिका ने बिना समय ज़ाया किए इस शख्स को दो बार लात मारी और अपना गाना भी जारी रखे रहीं।
खबरों के मुताबिक, वेरॉनिका एक बच्चे की मां हैं। वह बीते हफ्ते ईद के मौके पर यूगांडा से दक्षिणी सूडान कई परफॉर्मेंस देने के लिए पहुंची थीं। इन्हीं में से एक आयोजन के दौरान वेरॉनिका को एक फैन ने पकड़ने की कोशिश की।
Comments
Leave Comments