कोरोना संकट के बीच देशभर में अब म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) भी कहर ढा रहा है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने मंत्री समूह की 27वीं बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने देशभर में ब्लैक फंगस की स्थिति पर जानकारी दी और बताया कि यह अब तक 18 राज्यों में मिल चुका है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देशभर में अब तक ब्लैक फंगस के कुल 5 हजार 424 मामले आ चुके हैं। इनमें से 4 हजार 556 मरीज ऐसे थे जिन्हें पहले कोविड-19 संक्रमण था और 55 फीसदी मरीजों को डायबिटीज था।
Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan chairs the 27th Group of Ministers Meeting on #COVID19
— ANI (@ANI) May 24, 2021
"Till now, 5,424 cases of Mucormycosis reported in 18 States/UTs. Out of 5,424 cases, 4,556 patients have history of COVID19 infection. 55% of the patients had diabetes," he says. pic.twitter.com/ryc6zkmI7p
उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह तक 18 राज्यों में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 5,424 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा गुजरात में 2,165, महाराष्ट्र में 1,188, उत्तर प्रदेश में 663, मध्य प्रदेश में 519, हरियाणा में 339, आंध्र प्रदेश में 248 मामले दर्ज किए गए हैं।
बता दें कि म्यूकरमाइकोसिस एक फंगल इन्फेक्शन है। यह उन लोगों को प्रभावित करता है, जिनका इम्यून सिस्टम किसी बीमारी या इसके इलाज की वजह से कमजोर हो जाता है। ये फंगस हवा में मौजूद होता है और ऐसे लोगों में पहुंचकर उनको संक्रमित करता है।
Comments
Leave Comments