पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए आंशिक लॉकडाउन को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले सरकार ने 15 से 30 मई तक के लिए पाबंदियों का ऐलान किया था। चीफ मिनिस्टर ममता ने बनर्जी ने पाबंदियों को बढ़ाए जाने का ऐलान करते हुए लोगों से सहयोग की अपील भी की। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने यह भी अपील की कि इसे लॉकडाउन न कहें। ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में कोरोना के मामले घट रहे हैं। अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन लागू नहीं किया जा रहा है। बता दें कि गुरुवार को सुबह पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,000 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 153 लोगों की मौत हुई है।
पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना से 13,18,203 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक राज्य में कोरोना के चलते अब तक 14,827 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगाल में फिलहाल 1,23,377 एक्टिव केस मौजूद हैं, जो यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना से अब तक 11,79,999 लोग रिकवर हो चुके हैं। वहीं टीकाकरण की बात करें तो राज्य में 1 करोड़ 35 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। हालांकि पश्चिम बंगाल की उत्तर प्रदेश से तुलना करें तो सूबे में 62,271 एक्टिव केस मौजूद हैं।
Comments
Leave Comments