यूपी में 42 दिनों से केस लगातार घट रहे हैं। कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन मिलने वाले नए केसों की संख्या अब न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 619 नए केस सामने आए जबकि इसी अवधि में 1642 कोरोना संक्रमित संक्रमण से ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए।
सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि थ्री टी फार्मूला ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट तथा आंशिक कोरोना कर्फ्यू एवं वृहद टीकाकरण का परिणाम है कि प्रदेश को संक्रमण नियंत्रण में सफलता मिली है। कोरोना के कुल 11,000 एक्टिव मामले हैं। रिकवरी रेट 98.1 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि बीते एक दिन में कुल दो लाख 77 हजार टेस्ट हुए।
अब तक 2.15 करोड़ से अधिक को टीका लगा
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 2,15,88,323 लोगों का टीकाकरण किया गया है। कल एक दिन में 3,91,441 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जो कि अन्य प्रदेशों में किए जा रहे एक दिन के टीकाकरण से अधिक है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे टीकाकरण को 6 लाख तक पहुंचा कर इसे 10 लाख तक बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जून में 1 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। अगले माह से प्रतिदिन 10 लाख से अधिक टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। तीन महीनों में 10 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
कोरोना संक्रमण के टॉप टेन जिले
जिले नए मामले स्वस्थ
वाराणसी 38 41
लखनऊ 37 65
गोरखपुर 30 48
आजमगढ़ 24 13
गौतमबुद्धनगर 24 53
आगरा 24 13
मेरठ 23 76
गाजियाबाद 23 24
रायबरेली 20 18
मैनपुरी 19 3
पिछले तीन दिनों में यूपी में कोरोना संक्रमण की स्थिति
तारीख जांच की संख्या कुल नए मामले स्वस्थ हुए मौतें
09 जून 2,89,809 709 1706 89
08 जून 2,84,911 797 2226 94
07 जून 2,80,220 727 2860 81
Comments
Leave Comments