logo

  • 05
    11:10 am
  • 11:10 am
logo Media 24X7 News
news-details
भारत

Railway का तोहफा! ट्रेन का टिकट बुक कराने पर मिल रहा 5% का डिस्काउंट, जल्द उठाएं ऑफर का फायदा

कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से भारतीय रेलवे ने कई ट्रेन का संचालन रोक रखा थे लेकिन अब कोविड के केसेस कम होने के कारण रेलवे कई अहम रुट्स पर लगभग सभी ट्रेने फिर से शुरू कर रही हैं। अगर आप भी रेल से कही जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर पढ़ कर आप रेल टिकट बुक करते समय कुछ पैसे भी बचा पाएंगे। दरअसल भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिये ट्रेन टिकट की पेमेंट करने वालों को डिस्काउंट दे रही है। UPI के माध्यम से टिकट का पेमेंट करने पर आपको बेसिक किराए के कुल मूल्य पर 5% की छूट मिलेगी। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप इस ऑफर का फायदा उठा कर सस्ते में ट्रेन टिकट बुक (Train Ticket Booking) करा सकते हैं: 

 

 

डिस्काउंट का फायदा उठाने के लिए ऐसे बुक करें टिकट 
>> सबसे पहले PRS काउंटर पर रेलवे कर्मचारी यात्री से सभी यात्रा विवरण प्राप्त करेगा और भुगतान की जाने वाली राशि की सूचना देगा।

>> इसके बाद यात्री को भुगतान विकल्प के रूप में यूपीआई/भीम के माध्यम से टिकट की कीमत का भुगतान करने का विकल्प चुनना होगा जिसके बाद काउंटर पर मौजूद व्यक्ति भुगतान विकल्प के रूप में यूपीआई का चयन करेगा। 

>> इसके बाद पेमेंट की पुष्टि करने के लिए यात्री को उसके मोबाइल पर पेमेंट से जुड़ा एक मेसेज मिलगा।
यात्री को पेमेंट के मैसेज को कंफर्म करना होगा। जिसके बाद किराया राशि UPI से जुड़े खाते से डेबिट कर दी जाएगी।

>> पेमेंट होने के बाद PRS काउंटर पर बैठा व्यक्ति टिकट प्रिंट करेगा और यात्री को टिकट मिल जाएगा।

You can share this post!

Comments

Leave Comments