Bihar Board 10th 12th Compartmental Result 2021 : बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा। छात्र आज शाम 5 बजे से results.biharboardonline.com पर जाकर नतीजे चेक कर सकेंगे। स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल के दो लाख 18 हजार 890 विद्यार्थियों को ग्रेस अंक देकर पास किया है। ये छात्र एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो गए थे। बोर्ड की ओर से ग्रेस अंक देने से इंटर के 97 हजार 474 और मैट्रिक के एक लाख 21 हजार 316 परीक्षार्थियों को फायदा हुआ।
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया है कि कंपार्टमेंटल परीक्षा कोविड-19 के कारण अभी संभव नहीं हो पा रही है। अगर दो-तीन महीने बाद कंपार्टमेंटल परीक्षा ली जाएगी तो रिजल्ट अक्टूबर तक आ पाएगा। इससे छात्रों का भविष्य खराब हो जाएगा। इस कारण मैट्रिक और इंटर में ऐसे छात्र जो एक या दो विषयों में फेल हो गए थे, उन्हें अतिरिक्त ग्रेस अंक देकर पास किया गया है।
इंटर व मैट्रिक में बढ़ा उत्तीर्णता का प्रतिशत
इंटर परीक्षा में 10लाख 48 हजार 846 (78.26 फीसदी) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। लेकिन, एक या दो विषय में फेल छात्रों को ग्रेस अंक देने के बाद उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या 11,46,320 हो गई। इससे उत्तीर्णता का प्रतिशत 85.53 फीसदी हो गया। वहीं मैट्रिक में 15 लाख 54 हजार 171 में 12 लाख 93 हजार 054 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। लेकिन, एक या दो विषय में ग्रेस अंक देने के बाद 14 लाख 14 हजार 370 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इससे मैट्रिक में उत्तीर्णता का प्रतिशत 85.50% हो गया। ज्ञात हो कि इंटर में 13 लाख 40 हजार 267 और मैट्रिक में 15 लाख 54 हजार 171 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
Comments
Leave Comments