भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकबला अब अंतिम पड़ाव पर है। साउथम्पटन के एजिस बाउल में खेले जा रहे इस मैच में दो दिन से ज्यादा का खेल बारिश और खराब रोशनी की वजह से बर्बाद हो चुका है और इसलिए अब यह छठे दिन यानी रिजर्व डे पर भी खेला जाएगा। भारत दूसरी पारी में अब तक 32 रनों की बढ़त ले चुका है और आज 150 से 200 रन की बढ़त लेकर न्यूजीलैंड को दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित कर सकता है। वैसे मैच के समय को देखकर नतीजे की उम्मीद कम ही है, लेकिन फिर भी दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। आइए नजर डालते हैं आज किस तरह का मौसम रह सकता है।
ड्रॉ होने पर दोनों टीमें बनेंगी संयुक्त विजेता
मैच में अब बस एक दिन बचा है, जिसे देखकर इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि इस मैच में नतीजा आ सकता है। आईसीसी पहले ही इस बात की घोषणा कर चुका है कि नतीजा न आने की सूरत में दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। मैच में भारत की स्थिति को देखकर क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने कहा है कि भारत को अब इस मैच को बचाने पर जोर देना चाहिए और कीवी टीम को दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाने से पहले कम से कम 80 ओवर खेलने चाहिए।
Comments
Leave Comments