अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के मामले में अमेरिका की एक अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। मामले में दोषी ठहराए गए मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को 22 साल 6 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। इससे पहले वॉशिंगटन की हेनेपिन काउंटी कोर्ट ने मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लायड की हत्या का दोषी ठहराया था।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद अमेरिका के कई हिस्सों में ''ब्लैक लाइव्स मैटर'' के बैनर तले बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे। कुछ विरोध प्रदर्शनों में हिंसा भी हुई थी। इसके बाद दुनिया के कई देशों में अश्वेत नागरिकों के अधिकारों को लेकर इस तरह के प्रदर्शन आयोजित किए गए।
Comments
Leave Comments