आतंकवाद को हमेशा से पनाह देने वाले पाकिस्तान को एक बार फिर से झटका लगा है और वह एक बार फिर से एफएटीएफ की की ग्रे सूची से बाहर निकलने में नाकामयाब रहा है। इस बीच पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) द्वारा दी गई नयी कार्य योजना को वह 12 महीने में लागू करेगा। मनी लॉन्ड्रिंग यानी धन शोधन गतिविधियों और आतंकवाद को मुहैया होने वाले धन की निगरानी करने वाले इस वैश्विक संगठन द्वारा पाकिस्तान को 'ग्रे (संदिग्ध) सूची में बरकरार रखे जाने के बाद यह बयान आया है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों में जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर, लश्कर ए तैयबा के संस्थापक सईद और इसके संचालन कमांडर जकीउर रहमान लख्वी शामिल हैं।
Comments
Leave Comments